कार्रवाई से बचने को क्लीनिक में बंद हुए झोलाछाप
फिरोजाबाद में झोलाछाप डॉक्टरों के हौंसले बुलंद हैं। रामनगर में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कार्रवाई करने का प्रयास किया, लेकिन झोलाछाप अपने क्लीनिकों में बंद हो गए। कई घंटे इंतजार करने के बाद भी अधिकारी...
फिरोजाबाद। लगातार कार्रवाई के बाद भी जनपद में झोलाछापों के हौंसले बुलंद हैं। रामनगर में दो दिन पूर्व झोलाछाप कार्रवाई से बचने के लिए क्लीनिक में बंद हो गए तथा काफी से प्रयासों के बाद भी उन्होंने अपने क्लीनिकों को नहीं खोला। कई घंटे इंतजार करने के बाद स्वास्थ्य अधिकारी बिना कार्रवाई के बैरंग लौट गए। मामला थाना लाइनपार क्षेत्र के अंतर्गत रामनगर का बताया गया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम को जानकारी मिली कि रामनगर क्षेत्र में बड़े पैमाने पर झोलाछाप अवैध तरीके से क्लीनिक संचालित कर रहे हैं। सूचना मिलने के बाद नोडल अधिकारी डॉक्टर केके वर्मा के नेतृत्व में जब स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कार्रवाई प्रारंभ की तो इसकी भनक किसी तरह झोलाछाप को लग गई।
कार्रवाई से बचने को झोलाछाप अपने क्लीनिकों के अंदर बंद हो गए। स्वास्थ्य अधिकारी काफी देर तक क्लीनिक खोलने का इंतजार करते रहे लेकिन कई घंटे बंद रहने के बाद भी क्लीनिक नहीं खुले। बाद में स्वास्थ्य विभाग की टीम बिना कार्रवाई के ही लौट को मजबूर हो गई। रामनगर क्षेत्र में पिछले काफी समय से फर्जी क्लीनिक, हॉस्पीटल तथा लैब पैथोलॉजी सेंटर संचालित हो रहे हैं तथा कई बार झोलाछाप को नोटिस भी दिए जा चुके हैं लेकिन इसके बाद भी झोलाछाप के हौंसले कम नहीं हो रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।