सर्किल रेट न बढाए जाने से गुस्सा, किया बहिष्कार
रेवेन्यू बार एसोसिएशन की बैठक में यूपीडा द्वारा ग्राम नसीरपुर, गोशपुर, अवावकरपुर, सलेमपुर चक की कृषि भूमि का अधिग्रहण औद्योगिक गलियारों के लिए किया जा
शिकोहाबाद। रेवेन्यू बार एसोसिएशन की बैठक महासचिव उम्मेद बाबू यादव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में यूपीडा द्वारा ग्राम नसीरपुर, गोशपुर, अवावकरपुर, सलेमपुर चक की कृषि भूमि का अधिग्रहण औद्योगिक गलियारों के लिए किया जा रहा है इसको लेकर विचार विमर्श किया। अधिवक्ताओं ने कहा कि इन गांवों को छोड़ कर तहसील के सभी गांव की सर्किल रेटों में वृद्धि की गयी है। इस गांवों के सर्किल रेट में वृद्धि न होने के कारण किसानों को भारी आर्थिक नुकशान हो रहा है। जमीन अधिग्रहण में अधिवक्ता विनोद कुमार एवं ग्राम नसीरपुर के किसानों की भूमि सस्ते दामों में जा रही है। जबकि यहाँ की भूमि की बाजार की कीमतों से बहुत अधिक है।
बैठक में सभी अधिवक्ताओं ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि जब तक उपरोक्त सभी ग्राम पंचायत नसीरपुर की सर्किल रेट में बाजार मूल्य के हिसाब से वृद्धि नहीं की जाती है तब तक सब रजिस्ट्रार कार्यालय एवं राजस्व न्यायालयों का बहिष्कार जारी रहेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।