Hindi NewsUttar-pradesh NewsFirozabad NewsResidents Protest Against Poor Sanitation in Kashiram Colony Tundla

सफाई न होने पर किया पालिका के खिलाफ प्रदर्शन

Firozabad News - टूंडला के कांशीराम कालोनी बन्ना में सफाई की व्यवस्था न होने से लोगों में रोष है। कॉलोनी के बाशिंदों ने पालिका के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की। सूचना का अधिकार टास्क फोर्स ने चेतावनी दी है कि...

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादSun, 27 Oct 2024 01:25 AM
share Share
Follow Us on

टूंडला। कांशीराम कालोनी बन्ना में पालिका परिषद द्वारा सफाई की कोई व्यवस्था न होने से वहां पर गंदगी का साम्राज्य व्याप्त है। जिसको लेकर कालोनी के बाशिंदों ने प्रदर्शन करते हुए पालिका के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कॉलोनी में सफाई कर्मचारियों के न आने से वहां पर गंदगी का साम्राज्य स्थापित हो गया है। पालिका द्वारा जिस प्रकार से इस कालोनी की अनदेखी की जा रही है उससे लोगों में काफी रोष व्याप्त है। सूचना का अधिकार टास्क फोर्स ने चेतावनी दी है कि यदि 5 दिन के भीतर कॉलोनी के अंदर साफ सफाई नहीं हुई तो पालिका के विरुद्ध प्रदर्शन किया जाएगा।

विरोध करने वालों में राजीव मल्होत्रा, श्यामवीर सिंह यादव, डॉ बीएस गौतम,सीमा देवी, नीलम, सपना, राजवीर सिंह, दयाशंकर, जितेन्द्र कुमार, गुलफाम, कन्हैयालाल, दिनेश कुमार, सुनीता, रोमा, मीनु, राजकुमारी, मिथलेश , सावनश्री, रवि हरीशंकर, अशोक कुमार, ओमप्रकाश, सुरेश कुमार, मुबीन खान, ताराचन्द आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें