नगला सेंदा में कोराना से हर स्तर पर कर रहे बचाव
पिछले कुछ समय में ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड के प्रसार की बात सामने आई है। लेकिन कुछ ग्रामीण क्षेत्र ऐसे भी है जिन्होंने अपने आप को अब तक कोविड की...
पिछले कुछ समय में ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड के प्रसार की बात सामने आई है। लेकिन कुछ ग्रामीण क्षेत्र ऐसे भी है जिन्होंने अपने आप को अब तक कोविड की मार से न सिर्फ पहली लहर में बल्कि दूसरी लहर में भी बचाए रखा है।
ग्रामीण ज्यादातर अपने घरों में ही समय बिताना पसंद करते है। कुछ समय के लिए वे खेत पर भी जाते है लेकिन इन सबके बीच महत्वपूर्ण बात होती है लोगों द्वारा एक दूसरे से दूरी बनाये रखना। खेत पर भी काम करने के दौरान ग्रामीण आपस में नहीं मिलते। हालांकि गांव में अभी तक कोई केस नहीं है फिर भी ग्रामीण पूरी एहतियात बरत रहे हैं। हम बात कर रहे हैं सिसागंज के ग्राम नगला सेंदा की। सोथरा रोड पर महज तीन किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। इसे राजमिस्त्री के गांव के नाम से जाना जाता है। यहां रहने वाले ज्यादातर लोग सिरसागंज व अन्य क्षेत्रों में जाकर चिनाई का कार्य करते है। सिरसागंज में अभी तक कोविड के कई केस आए और नगला सेंदा के लोगों ने सिरसागंज में काम भी किया लेकिन संक्रमण गांव तक नहीं पहुंचा। इसकी वजह यहां के लोगों की सावधानी थी। राजमिस्त्री काम कर गांव आते और न किसी से मिलते, फिर काम पर चले जाते। लोगों ने इसी दिनचर्या को अपना लिया था। गांव में किसानी आबादी भी है। जो खेत पर काम करने जाते है लेकिन सिर्फ अपने खेतों तक ही सीमित रहते है। किसानों के अनुसार जब वे काम करते है तो सिर्फ अपने खेतों पर ही रहते है, ऐसे में दो मीटर की सामाजिक दूरी के वजाय आपस में कई मीटर की दूरी का फासला बना रहता है। ग्रामीण तीसरी लहर को लेकर कहते हैं कि इसमें बच्चों को खतरा बताया जाता है। लेकिन हम पहले से भी अधिक सावधानी रखेंगे। यदि हम काम पर जाएंगे भी तो बच्चों से दूर रहेंगे ताकि खतरे को टाला जा सके। गांव में सभी लोग अपने आप से ही नियमों का पालन कर रहे हैं।
हम खेतों पर रहते हुए भी सामजिक दूरी का पालन करते है। सिरसागंज में कोरोना के कई मामले सामने आए हैं लेकिन हमारा गांव अभी तक इस महामारी की जद में नहीं आया है। हम लोग प्रयास करते है कि कोई लापरवाही न बरतें, जिसका खामियाजा हमें, हमारे परिवार या हमारे गांव को भुगतना पड़े।
- परवेज खान
कोरोना से बचाव के लिए मास्क व सैनेटाइजर के साथ उचित दूरी का पालन बेहद जरूरी है। हम लोग दूरी पालन पर ज्यादा ध्यान देते हैं। क्योंकि वायरस के दूसरे के संपर्क में आने से ही फैलता है। हम खेत पर भी काम कर रहे होते है तो सभी अपने अपने खेतों पर रहते है और दूर से ही दुआ सलाम और एक दूसरे के हालचाल ले लेते हैं।
- भूरे खां
तीसरी लहर के बारे में सुना जिससे हम चिंतित है। बच्चों की बात है इसलिए चिंता और बढ़ जाती है। हालांकि जैसे अभी तक हम बचाव करते है, हमारी पूरी कोशिश रहेगी आगे भी और सावधानी बरतें। हम अपने घर पर किसी बाहरी को नहीं आने देंगे न ही बेफिजूल घर से बाहर जाएंगे।
- रामचंद्र
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।