वक्फ संशोधन कानून जन विरोधी:रामगोपाल
Firozabad News - समाजवादी पार्टी के महासचिव रामगोपाल यादव ने जसराना में वक्फ संशोधन विधेयक 2025 की आलोचना की। उन्होंने कहा कि यदि यह विधेयक पास होता है, तो यह जन कानून बन जाएगा जो सभी धार्मिक स्थलों पर लागू होगा।...

समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने जसराना क्षेत्र में एक निजी कार्यक्रम के दौरान वक्फ संशोधन विधेयक 2025 को लेकर कहा कि अगर सदन इसे पास कर देगी तो राष्ट्रपति को तो हस्ताक्षर करने ही हैं, लेकिन यह विधेयक जन कानून है। अभी लोग इसको समझ रहे हैं कि यह बहुत अच्छा है लेकिन यह अच्छा नहीं है। यह सब पर लागू होगा। मंदिर हो, मस्जिद हो, गुरुद्वारे या चर्च हो, कलक्टर कभी भी कह सकता है कि यह नजूल की जमीन है और इस पर कब्जा कर सकते हैं। रामगोपाल यादव ने कहा कि आप में से किसी ने संविधान को पढ़ा और देखा होगा। संविधान की आत्मा मौलिक अधिकार है जिसमें हम लोगों को अधिकार दिया है। जिसमें जीवन का अधिकार है। उसमें अनुच्छेद 26 में स्पष्ट लेख है अल्पसंख्यकों को अपने रिलीजियस मेटर का प्रबंधन करने का स्वयं अधिकार होगा। उसमें कोई हस्तक्षेप नहीं करेगा। भारतीय संविधान में मौलिक अधिकार शुरू होते हैं। तीसरे खंड में उसका पहला ही आर्टिकल है। अनुच्छेद 13 में लिखा है कि जो अधिकार लोगों को दिए हैं अगर उनके खिलाफ कोई कानून बनता है वह कानून असंवैधानिक होगा। अनुच्छेद 13 और 26 को एक साथ पढ़ने के बाद न्यायालय में लोग गए हैं। भाजपा की सरकार संविधान खत्म करना चाहती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।