दिनभर बारिश से ठहरी जिंदगानी, घरों में कैद रहे लोग
Firozabad News - बुधवार की सुबह बूंदाबांदी के साथ हुई। बारिश दिनभर जारी रही, जिससे लोगों की दिनचर्या प्रभावित हुई। कई लोग बारिश खत्म होने का इंतजार करते रहे। सुबह उठने पर घने बादल और रिमझिम फुहारें देखने को मिलीं।...
बुधवार का सवेरा बूंदाबांदी के साथ में हुआ। सुबह से लेकर देर रात तक बारिश जारी रही। कभी तेज तो कभी रिमझिम फुहारों के बीच में जिंदगानी भी ठहरी-ठहरी दिखाई दी। जिन्हें नौकरी पर जाना था, वह भी बरसात खत्म होने का इंतजार करते रहे। मंगलवार रात से ही आसमान में बादल छाए हुए थे। आठ बजे से बिजली कड़कड़ा रही थी। देर रात में बूंदबांदी का सिलसिला रुक-रुक कर शुरु हुआ, जो सुबह तक जारी रहा। लोग सुबह छह बजे सोकर उठे तो आसमान में घने बादल छाए हुए थे तथा बूंदाबांदी जारी थी। कई घरों में इसके चलते सवेरा भी देर से हुआ। बूंदाबांदी को देख कर लोग देर तक घर में ही रहे। सुबह लगातार होने वाली बूंदाबांदी कभी रिमझिम फुहारों में बदल जाती, लेकिन थमी नहीं। कुछ देर के लिए फुहारें काफी हल्की होती, लेकिन फिर से तेज हो जातीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।