आधे-अधूरे छात्रों के बीच शुरु हुईं सत्र परीक्षाएं

बुधवार को बारिश के कारण परिषदीय स्कूलों में सत्र परीक्षाएं प्रभावित हुईं। छात्र स्कूल नहीं पहुंच सके और शिक्षक भी देर से आए। फिरोजाबाद में उपस्थिति 30 से 50 प्रतिशत तक रही। शिक्षकों ने स्कूल खोले और...

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादWed, 18 Sep 2024 07:26 PM
share Share

बुधवार की बरसात का असर परिषदीय स्कूलों की सत्र परीक्षाओं पर पड़ा। स्कूलों में सुबह छात्र-छात्राएं नहीं पहुंच सके। वहीं दूर-दराज स्थित स्कूलों में शिक्षक भी देर से पहुंचे। कहीं पर उपस्थिति 30 फीसद रही तो कहीं पर 50 फीसद तक। फिरोजाबाद में भी परिषदीय स्कूलों में सत्र परीक्षाएं बुधवार से शुरू हुईं। इधर बुधवार को सुबह से ही बूंदाबांदी हो रही थी। बूंदाबांदी को देख कर शिक्षक भी सुबह से परेशान रहे। परीक्षाएं होनी थी तो शिक्षकों को स्कूल भी खुलवाने थे। जिन शिक्षकों पर चार पहिया वाहन थे, उन्हें सुबह ही फोन कर दिया कि वह वक्त पर पहुंच जाएं। अन्य शिक्षक भी किसी तरह से भीगते हुए स्कूल तक पहुंचे। शिक्षक तो स्कूल पहुंच गए, लेकिन छात्रों की संख्या काफी कम रही। किसी तरह से शिक्षकों ने आसपास स्थित बच्चों को यहां पर बुलाया तथा इनकी परीक्षाएं कराईं। प्राथमिक स्कूलों में तो ज्यादा दिक्कत नहीं हुई, क्योंकि पहले दिन परीक्षाएं मौखिक होनी थी, लेकिन जूनियर हाईस्कूल में लिखित होने वाली परीक्षा को लेकर शिक्षक टेंशन में रहे। किसी तरह से दोनों पाली की परीक्षाएं संपन्न कराईं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख