Hindi NewsUttar-pradesh NewsFirozabad NewsRailway Introduces 345 ATVM Facilitators for Ticket Distribution in Prayagraj Division

प्रयागराज मंडल में 37 स्टेशनों पर लगेंगे एटीवीएम

Firozabad News - प्रयागराज मंडल में यात्रियों की सुविधा के लिए 37 स्टेशनों पर आसान अनारक्षित टिकट वितरण के लिए 345 एटीवीएम फैसिलिटेटर लगाए जाएंगे। रेलवे विभाग ने आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन फार्म का मूल्य 100 रुपये...

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादFri, 9 May 2025 02:30 AM
share Share
Follow Us on
प्रयागराज मंडल में 37 स्टेशनों पर लगेंगे एटीवीएम

प्रयागराज मंडल में यात्रियों की सुविधाओं के लिए आसान अनारक्षित टिकट वितरण के लिए 37 स्टेशनों पर एटीवीएम के माध्यम से टिकट वितरण करने के लिए 345 एटीवीएम फैसिलिटेटर लगाए जाएंगे। रेलवे विभाग ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। टूंडला में प्रयागराज मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अमित सिंह ने बताया कि इन सभी एटीवीएम पर आठ-आठ घंटे की पाली के अनुसार 345 फेसिलिटेटर कार्य करेंगे। एटीवीएम फैसिलिटेटर की नियुक्ति के लिए रेलवे के सेवानिवृत कर्मचारियों एवं सामान्य नागरिकों से आवेदन मांगे गए हैं। आवेदन फार्म किसी भी कार्य दिवस में सोमवार से शुक्रवार तक सुबह नौ से शाम पांच बजे तक मिर्जापुर, प्रयागराज, प्रयागराज छिवकी, फतेहपुर, कानपुर, इटावा, टूंडला, अलीगढ़ स्टेशन के बुकिंग कार्यालय से प्राप्त किया जा सकता है।

आवेदन फार्म का मूल्य 100 रुपये है। आवेदक को आवेदन के साथ किसी अनुसूचित वाणिज्य बैंक द्वारा वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज के पक्ष में 100 रुपये का बैंक ड्राफ्ट एवं डीडी मूल्य के रूप में संलग्न करना होगा। आवेदन फार्म सहायक वाणिज्य प्रबंधक, वाणिज्य शाखा, द्वितीय तल, मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, नवाब युसुफ रोड, प्रयागराज अथवा स्टेशन निदेशक, कानपुर सेंट्रल के कार्यालय में आगामी 20 तक जमा किए जा सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें