रेल कर्मचारी को किया मारपीट कर घायल
Firozabad News - टूंडला में एक रेल कर्मचारी प्रमोद कुमार पर दो व्यक्तियों ने हमला किया। प्रमोद बृजेश की दुकान पर खड़ा था जब राजेश और जीते ने गालियां दीं और जान से मारने की धमकी देकर हमला कर दिया। प्रमोद ने थाने में इस...
टूंडला में रेल कर्मचारी को गढ़ी भक्ति मार्ग पर दो लोगों ने मारपीट कर घायल कर दिया। जिसकी रिपोर्ट थाने में लिखाई गयी है। प्रमोद कुमार पुत्र महेन्द्र सिंह निवासी खेड़ा मोहल्ला बरहन जनपद आगरा ने थाने में लिखाई रिपोर्ट में बताया है कि वह ट्रेन मैनेजर के पद पर कार्यरत है। रात्रि 9 बजे गढ़ी भक्ति रोड पर बृजेश की दुकान पर खड़ा था उसी समय राजेश पुत्र जवाहर लाल, जीते पुत्र जयंती प्रसाद निवासी गढ़ी भक्ति उसके पास आए। गालियां देने लगे जब उसने मना किया तो उसके ऊपर जान लेवा हमला कर दिया। वे जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। पीड़ित ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।