संचालक पुत्र चला रहा था पैथोलॉजी, एक्स-रे सेंटर, नोटिस थमाया
जसराना में एक पैथोलॉजी लैब और एक्सरे सेंटर पर कार्रवाई की गई, जहां संचालक का पुत्र कागजात नहीं दिखा सका। चिकित्सा अधिकारियों ने दुकान के बाहर नोटिस चस्पा किया और तीन दिन में स्पष्टीकरण देने के निर्देश...
जसराना। जसराना में गुरुवार को पैथोलॉजी लैब एवं एक्सरे सेंटर को संचालक का पुत्र चला रहा था। अचानक सामुदायिक चिकित्सा केंद्र के प्रभारी जिला क्षय रोग विभाग के अधिकारी द्वारा की गई कार्रवाई के दौरान संचालक पुत्र दुकान से संबंधित कागजात नहीं दिखा सका। चिकित्साधिकारियों ने दुकान के बाहर नोटिस चस्पा करते हुए तीन दिन के अंदर स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए हैं। शासन के निर्देशन के तहत फर्जी रूप से संचालित क्लीनिक, हॉस्पिटल, नर्सिंग होम के अलावा पैथोलॉजी लैब सेंटरों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के क्रम में सामुदायिक चिकित्सा केंद्र के चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर विमल उपाध्याय एवं जिला क्षय का अधिकारी डॉक्टर ब्रजमोहन ने जसराना के घिरोर रोड पर कार्रवाई की। यहां इलाहाबाद बैंक के पास स्थित योगेश कम्प्यूटराईज्ड पैथोलॉजी राहुल एक्स-रे सेंटर पर कार्रवाई की। सेंटर पर जो युवक मिला वह अपने आपको संचालक का पुत्र बता रहा था।
टीम ने जब युवक से सेंटर से संबंधित कागजात तलब किया तो वह हड़बड़ा गया और कागज नहीं दिखा सका। चिकित्सा अधीक्षक ने तत्काल प्रभाव से दुकान के बाहर नोटिस चस्पा कर दिया। मौके पर मौजूद संचालक पुत्र को तीन दिन के अंदर नोटिस का जवाब देने के निर्देश दिए। चिकित्सा अधीक्षक का कहना है कि अगर कागजात नहीं मिले तो दुकान को सील करने की कार्रवाई की जाएगी। पैथोलॉजी लैब सेंटर पर की गई कार्रवाई से कस्बे में हड़कंप मच गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।