Hindi NewsUttar-pradesh NewsFirozabad NewsRaids on Shikohabad Hotel for Alleged Sex Trade Owner Faces Legal Action

देह व्यापार में लिप्त होटल के सील होने के बाद मालिक पर मुकदमा

Firozabad News - जिलाधिकारी रमेश रंजन की शिकायत पर शिकोहाबाद के वाई वाई प्लाजा होटल में देह व्यापार के शक में छापामारी की गई। होटल को सील करने के बाद, संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। जांच में पता चला कि बिना...

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादSun, 19 Jan 2025 01:23 AM
share Share
Follow Us on

जिलाधिकारी रमेश रंजन से हुई शिकायत के बाद शिकोहाबाद के एक होटल में देह व्यापार का धंधा संचालित होने के शक में छापामारी कराई तो प्रेमी युगल होटल से मिल गया था। होटल को शुक्रवार को सील कराया था। अब शनिवार को इसके मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो गया है। शुक्रवार की शाम एसडीएम कृति राज, तहसीलदार कीर्ति सिह, सीओ प्रवीन तिवारी के नेतृत्व में अवैध रूप से संचालित होटल वाई वाई प्लाजा में छापेमार कार्यवाही की थी। जांच के बाद प्रभारी निरीक्षक ने थाने में होटल संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर होटल को सील कर दिया। पुलिस की कार्यवाही से होटल संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है।

प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार ने जांच के दौरान पाया कि होटल संचालक द्वारा होटल में रूकने वाले लोगों के ठहरने पर कोई आईडी नहीं ली जा रही थी। बिना पहचान पत्र के ही लोगों को कुछ समय के लिए ठहराया जाता था। होटल में अनैतिक कार्य कराए जा रहे थे। होटल संचालन से पूर्व सम्बंधित विभाग से अनुमति भी नहीं ली गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें