देह व्यापार में लिप्त होटल के सील होने के बाद मालिक पर मुकदमा
Firozabad News - जिलाधिकारी रमेश रंजन की शिकायत पर शिकोहाबाद के वाई वाई प्लाजा होटल में देह व्यापार के शक में छापामारी की गई। होटल को सील करने के बाद, संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। जांच में पता चला कि बिना...
जिलाधिकारी रमेश रंजन से हुई शिकायत के बाद शिकोहाबाद के एक होटल में देह व्यापार का धंधा संचालित होने के शक में छापामारी कराई तो प्रेमी युगल होटल से मिल गया था। होटल को शुक्रवार को सील कराया था। अब शनिवार को इसके मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो गया है। शुक्रवार की शाम एसडीएम कृति राज, तहसीलदार कीर्ति सिह, सीओ प्रवीन तिवारी के नेतृत्व में अवैध रूप से संचालित होटल वाई वाई प्लाजा में छापेमार कार्यवाही की थी। जांच के बाद प्रभारी निरीक्षक ने थाने में होटल संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर होटल को सील कर दिया। पुलिस की कार्यवाही से होटल संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है।
प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार ने जांच के दौरान पाया कि होटल संचालक द्वारा होटल में रूकने वाले लोगों के ठहरने पर कोई आईडी नहीं ली जा रही थी। बिना पहचान पत्र के ही लोगों को कुछ समय के लिए ठहराया जाता था। होटल में अनैतिक कार्य कराए जा रहे थे। होटल संचालन से पूर्व सम्बंधित विभाग से अनुमति भी नहीं ली गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।