Hindi NewsUttar-pradesh NewsFirozabad NewsRabid Dog Terrorizes Villagers in Mohammadi Urgent Action Required

मोहम्मदी में पागल कुत्ते का आतंक, आधा दर्जन को काटा

Firozabad News - थाना रजावली के ग्राम मोहम्मदी में एक पागल कुत्ते का आतंक फैला हुआ है। अब तक यह कुत्ता कई ग्रामीणों को काट कर लहूलुहान कर चुका है।

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादMon, 16 Sep 2024 02:05 AM
share Share
Follow Us on

नगला बीच। थाना रजावली के ग्राम मोहम्मदी में एक पागल कुत्ते का आतंक फैला हुआ है। अब तक यह कुत्ता कई ग्रामीणों को काट कर लहूलुहान कर चुका है। इसके खौफ से लोग घरों से निकलते वक्त सावधानी बरत रहे हैं तो बच्चे घर के बाहर नहीं निकल पा रहे। मामला नगला बीच के समीपवर्ती गांव मोहम्मदी का है। पिछले सात दिन से यहां एक पागल कुत्ते ने आतंक फैलाया हुआ है। बीते दिनों में कई ग्रामीण इस कुत्ते का शिकार हो चुके हैं। अब तक यह कुत्ता गांव के कोमल सिंह पुत्र रुक्म पाल ,मुस्कान पुत्री रामवीर सिंह,योगेश पुत्री प्रवीण बघेल, अमीन पुत्र अली शेर, आसिया पुत्री अले शेर, सीता पत्नी पुष्पेन्द्र आदि सभी निवासी मोहम्मदी को काट चुका है। इससे पूरे गांव में दहशत है। लोग घर से निकलने से भी डरते हैं कि कहीं पर उन पर पागल कुत्ता झपट्टा न मार दे। गांव के लोगों ने प्रधान से भी इस संबंध में शिकायत की है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि पागल कुत्ते को पकड़ समस्या से निजात दिलाएं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें