रसूलपुर की क्वॉरेंटाइन गलियां हुईं सेनेटाइज

नगर निगम की टीमों ने सोमवार को उन क्षेत्रों को सेनेटाइज किया जहां कोरोना संदिग्धों को क्वॉरेंटाइन किया गया है। सेनेटाइज के समय सभी लोगों को घर के अंदर ही बंद रखा गया। टीमों द्वारा टैंकरों द्वारा शहर...

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादMon, 6 April 2020 05:47 PM
share Share

नगर निगम की टीमों ने सोमवार को उन क्षेत्रों को सेनेटाइज किया जहां कोरोना संदिग्धों को क्वॉरेंटाइन किया गया है। सेनेटाइज के समय सभी लोगों को घर के अंदर ही बंद रखा गया। टीमों द्वारा टैंकरों द्वारा शहर के विभिन्न इलाकों में टैंकरों से हाइपोक्लोराइट का छिड़काव किया।

टीम ने नगला मिर्जा बड़ा वह गलियां जहां कोरोना संदिग्धों को 14 दिनों के क्वॉरेंटाइन किया गया है उनमें बौद्ध नगर, चिंताहरण पाठशाला, जगन्नाथ वाली गली, चुटिया वाली गली, सुनहरी लाल नेता की गली, महावीर गली, कपिल गली, विमल के घर वाली गली, राधेश्याम ट्यूबवैल वाली गली एवं सुभाष, मंजू वाली गली प्रमुख हैं स्प्रे मशीनों द्वारा सेनेटाइज किया गया। इसके बाद टीमों ने 4000 लीटर क्षमता वाले टैंकर के माध्यम से रैपुरा रोड, रेशमा धर्मकांटा, आसफाबाद, भारत टाकीज, शांति नगर, टूटी पुलिया, लालपुर, नैनी चौराहा, करबला पुलिया, भीम नगर, हिमायूंपुर पुलिया, वाजिदपुर की ठार, सुहागनगर सेक्टर एक, दो एवं तीन में सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव किया। छिड़काव के समय नगर निगम के स्वच्छता निरीक्षक अरविंद भारती मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें