Hindi NewsUttar-pradesh NewsFirozabad NewsProtests by Farmers Union in Firozabad Highlight Issues of Infrastructure and Health in Kashiram Colony

मांगों को लेकर जिला मुख्यालय पर भाकियू स्वतंत्र का प्रदर्शन

Firozabad News - फिरोजाबाद में भारतीय किसान यूनियन स्वतंत्र के पदाधिकारियों ने जिला मुख्यालय पर नारेबाजी की। किसानों ने नाली और सड़क निर्माण, पानी की पाइप लाइन लीकेज, बिजली समस्या और चिकित्सा कैंप की मांग की। उनका...

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादThu, 22 Aug 2024 11:43 PM
share Share
Follow Us on

फिरोजाबाद। भारतीय किसान यूनियन स्वतंत्र के पदाधिकारियों ने गुरुवार को मुख्यालय पर पहुंचकर नारेबाजी की। मजदूरों और किसानों की समस्याओं को हल कराने की मांग उठाई। इसके बाद अपना ज्ञापन एडीएम संगीता को सौंपकर समस्याएं हल कराने को कहा। भारतीय किसान यूनियन स्वतंत्र के पदाधिकारियों ने जिला मुख्यालय पर नारेबाजी करते हुए कहा कि फिरोजाबाद की आवासीय काशीराम कालोनी पचवान में काफी समय से नाली और सड़क का निर्माण नहीं किया है। इसमें काफी गड्ढे हो गए हैं।

किसानों ने बताया कि पानी की पाइप लाइन लीकेज करती है। पानी की टंकी की सालों से सफाई तक नहीं हुई है। उसमें कीड़े पड़ चुके हैं जो अक्सर पानी में घरों में आ जाते हैं। इससे संक्रामक बीमारियां फैल सकती हैं।

बताया कि आवासीय कालोनी की जिम्मेदारी न तो नगर निगम ले रहा है और न ग्राम पंचायत। कई बच्चे बीमार हो चुके हैं। सीएमओ से एक चिकित्सकीय कैंप लगवाने की मांग भी पदाधिकारियों ने उठाई।

कालोनी में बिजली की समस्या भी बनी हुई है। किसी घर में मीटर नहीं लगाए और बिजली के बिल लगातार भेजे जा रहे हैं। बिजली के मीटर लगवाने की मांग की है। लालऊ फीडर से बिजली आपूर्ति भी सही से नहीं मिल पा रही है।

इस दौरान दीपक शर्मा प्रदेश अध्यक्ष, नंदराम यादव जिलाध्यक्ष, गौरव प्रताप सिंह जिला उपाध्यक्ष, कुलदीप कुमार राष्ट्रीय प्रवक्ता और तमाम मजदूर एवं किसान मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें