Hindi NewsUttar-pradesh NewsFirozabad NewsProtest Continues Against Land Acquisition at Old Circle Rate in Shikohabad

सर्किल रेट नहीं बढ़ाया तो समाधान दिवस का करेंगे बहिष्कार

Firozabad News - औद्योगिक गलियारे के लिए सरकार द्वारा पुरानी सर्किल रेट पर भूमि अधिग्रहण के विरोध में अधिवक्ताओं का 15 वे दिन भी धरना प्रदर्शन जारी रहा।

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादThu, 5 Dec 2024 12:01 AM
share Share
Follow Us on

शिकोहाबाद। औद्योगिक गलियारे के लिए सरकार की ओर से पुराने सर्किल रेट पर भूमि अधिग्रहण के विरोध में अधिवक्ताओं का 15वें दिन भी धरना प्रदर्शन जारी रहा। वरिष्ठ विनोद कुमार यादव व उनके परिवार की लगभग 50 बीघा जमीन पुराने सर्किल रेट पर अधिग्रहण को लेकर अधिवक्ता धरना दे रहे हैं। अधिवक्ताओं का कहना है कि पड़ोस के गांव का सर्किल रेट कई लाख रुपये ज्यादा है। जबकि नसीरपुर में सर्किल रेट बहुत कम है। धरने की अध्यक्षता हरिओम यादव बार अध्यक्ष ने की। वक्ताओं ने कहा कि आंदोलन को शुरू हुए 15 दिन हो चुके हैं लेकिन जिला प्रशासन तानाशाही रवैया अपनाए हुए है। जिला प्रशासन ने आज तक जनहित में कोई सकारात्मक पहल नहीं की है।

जिला प्रशासन से मांग है कि सर्किल रेट में वृद्धि के शीघ्र सकारात्मक निर्णय लें, अन्यथा आंदोलन को प्रभावी बनाने के लिे शनिवार को जनपद की सभी तहसील बार व जिला बार से समर्थन लेकर आन्दोलन को और प्रभावी बनाएंगे और सम्पूर्ण समाधान दिवस का विरोध करेंगे। इस दौरान महासचिव उम्मेद बाबू, केपी सिंह, सुभाष चन्द्र, अशोक यादव, कपिल श्रीवास्तव, विनोद कुमार यादव, विधावागीश उपाध्याय, गिरार्ज सिंह, राजीव, योगेन्द्र उर्फ बन्टी, निशचल श्रीवास्तव, सत्यप्रकाश, श्यामबाबू, पंकज बघेल, शिवकुमार शर्मा, कमलेश राजपूत, मदन मोहन बघेल, सर्वेश यादव, श्री कृष्ण, प्रमोद कुमार आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें