जमीन का मालिकाना हक साबित करने का दिया समय
Firozabad News - शिकोहाबाद में एटा रोड पर 2500 वर्ग फुट जमीन को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। पीड़ित पक्ष ने दूसरे पक्ष की दीवार को ढहा दिया। पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने बुलाकर साक्ष्य प्रस्तुत करने का आदेश दिया...
शिकोहाबाद। एटा रोड स्थित लगभग 2500 वर्ग फुट की जमीन पर कब्जे को लेकर पीड़ित पक्ष ने दूसरे पक्ष की लगाई दीवार को ढहा दिया था। इस मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने बुलाकर मामले में दोनों पक्षों को मंगलवार तक अपने अपने साक्ष्य प्रस्तुत करने के आदेश दिए। पीड़ित पक्ष से दूसरे पक्ष से लिए 10 लाख रुपये भी वापस करने के आदेश दिए। मामले में तीसरे पक्ष सौरभ पक्ष ने भी जमीन पर अपना दावा जताया है। इसलिए जमीन पर मालिकाना हक की जांच के लिए राजस्व विभाग के साथ ही तीनों पक्षों को बुलाया हैं। जिससे विवाद का निस्तारण किया जा सके।
बताते चलें कि एटा रोड स्थित रोटी बैंक के सामने 2489 वर्ग फुट का एक जर्जर मकान था। मकान में शहीद, वहीद, फरीद एवं शरीफ पुत्रगण कल्लू खॉ का परिवार रहता है। उनकी चौथी पीढी रहती है। इस मकान में पहले कल्लू के चाचा सलाम खाँ भी रहते थे। जिनके सात बेटियां रहीसन बेगम, बानो बेगम, अन्नो बेगम, हुस्न बानो, रुकसाना बेगम, शाश्ना बेगम, सोनी बेगम थीं। वह जयपुर में रहती हैं। इस मकान में सभी का मालिकाना हक है। यह पुस्तैनी मकान है और चार पीढ़ियों से यहाँ रह रहे है। ऐसे में किसी के पास बैनामा के कागजात नहीं है।
करीब छह माह पूर्व मकान को शहीद और उनके भाइयों ने प्रॉपर्टी डीलर आकाश सोनी और सौरभ वर्मा को दो करोड़ 80 लाख रुपये में सौदा कर दिया था। इसके एवज में खरीददारों ने चैक द्वारा दस लाख रुपया एडवांस दिया था। शेष धन राशि छह माह बाद बैनामा के दौरान देना था। लेकिन समय अवधि पूरी होने के बाद भी बैनामा नहीं हुआ तो शहीद ने आकाश सोनी को टोका।
आरोप है कि प्रोपर्टी डीलर ने जमीन के दूसरे बारिस जयपुर निवासी बहिनों को मामूली रकम देकर बैनामा कराकर पूरे मकान पर जबरन कब्जा कर लिया। जमीन के खरीदार ने रातों रात दीवार लगा कर उस पर चूने से बीजेपी का चुनाव चिन्ह फूल बना दिया था। जब पीड़ित पक्ष ने दीवार लगी देखी तो महिलाओं ने विरोध कर दिया। गुस्साए लोगों ने दीवार को ढहा दिया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।