कलह से महिला ओवर ब्रिज से रेलवे लाइन पर कूदने पहुंची
शिकोहाबाद में पारिवारिक कलह के चलते एक गर्भवती महिला ने रेलवे लाइन पर कूदने का प्रयास किया। तहसीलदार ने उसे बचाया और पुलिस को सौंप दिया। महिला 5 माह की गर्भवती है और पारिवारिक विवादों से परेशान थी।...
शिकोहाबाद में पारिवारिक कलह के चलते एक गर्भवती महिला ने माधोगंज के ओवरब्रिज पर चढ़कर रेलवे लाइन पर कूदने का प्रयास किया। लेकिन वहां से गुजर रहे तहसीलदार सदर ने विवाहिता को खींचकर नीचे उतार लिया तथा थाने लाकर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। विनीता 25 पत्नी मनोज कुमार निवासी डाहिनी की लगभग दो वर्ष पूर्व शादी हुई थी। परिवार में मामूली बात को लेकर आएदिन पारिवारिक कलह होने से विवाहिता परेशान थी। वह 5 माह की गर्भवती थी। शुक्रवार को महिला का परिजनों से किसी बात को लेकर विवाद हुआ जिससे नाराज होकर विवाहिता अपनी ससुराल से पैदल ही चली आई।
माधोगंज रेलवे ओवर ब्रिज पर चढ़कर रेलवे लाइन पर कूदने का प्रयास करने लगी। वहां से गुजर रहे फिरोज़ाबाद सदर के तहसीलदार कृष्ण राज सिंह ने जब महिला को आत्महत्या का प्रयास करते देखा तो तत्काल गाड़ी रोककर महिला को समझाते हुए उसके हाथ को पकड़कर रेलिंग से नीचे खींच लिया।
विवाहिता के आत्महत्या के प्रयास की जानकारी होते ही मौके पर राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। पीछा करती आ रही विवाहिता की जिठानी भी मौके पर आ गई। तहसीलदार दोनों को गाड़ी में बैठाकर थाने लाए जहां उन्होंने विवाहिता को पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने विवाहिता के परिजनों को मौके पर बुला लिया। विवाहिता का कहना था कि उसके ससुराल के लोग परेशान करते हैं। पति भी उसकी बात नहीं सुनता है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस बारे में प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार का कहना है कि महिला ने आत्महत्या का प्रयास किया था। तहसीलदार ने बचा लिया। परिजनों को बुलाकर बातचीत की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।