Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़फिरोजाबादPradeep Mishra s Teachings on Daughters Safety at Shiv Mahapurana

दुर्गा, काली, झांसी की रानी बनना लव जेहाद का शिकार न बनना

अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक प्रदीप मिश्रा ने फिरोजाबाद में शिव महापुराण की कथा में बेटियों को दुर्गा, काली और झांसी की रानी बनने की सीख दी। उन्होंने चेतावनी दी कि लव जेहाद का शिकार न बनें और सनातन धर्म को...

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादMon, 14 Oct 2024 04:13 PM
share Share

अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक प्रदीप मिश्रा ने शिव महापुराण की कथा में बेटियों को बड़ी सीख दी। फिरोजाबाद में कथा पांडाल में खड़ा कराकर संकल्प दिलाया कि दुर्गा बनना, काली और झांसी की रानी बनना लेकिन कभी भी लव जेहाद का शिकार मत बन जाना। श्री कुबेर महादेव सेवा ट्रस्ट फिरोजाबाद द्वारा 14 से 18 अक्टूबर तक उसायनी के पास हाईवे स्थित जरौली गेल गैस आफिस के पास मैदान में चल रही शिव महापुराण की कथा में उमड़ी महिला पुरुषों की भीड़ में प्रदीप मिश्रा ने बेटियों को सीख दी कि सनातन धर्म को छोड़कर किसी धर्म में सुख नहीं है और न दूसरे धर्म को कभी स्वीकार करना। शिव के मंदिर में झाडू लगाना, पौंछा लगाना, 16 श्रंगार करना, चंद्रमा और सूर्य का पूजन करना सब स्वीकार है लेकिन मुझे दूसरा धर्म स्वीकार नहीं है ऐसा संकल्प बेटियों ने प्रदीप मिश्रा के साथ दोहराया। उन्होंने कहा कि भाई, पिता कोई आपकी रक्षा नहीं कर पाएगा आपकी रक्षा लव जेहाद से आपको स्वयं अपनी सुरक्षा और रक्षा करनी है।

प्रदीप मिश्रा ने यूपी पुलिस का भी मंच से धन्यवाद देते हुए कहा कि यूपी सरकार ने एक नम्बर महिलाओं के लिए ही बना दिया है डायल 1090। महिला सहायता के इस नम्बर पर सहायता के लिए फोन करते ही तत्काल पुलिस पहुंच जाती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें