फ्लैग मार्च कर बिजली चोरों को करेंगे आगाह

विद्युत चोरी रोकने के लिए विभागीय उच्चाधिकारी लगातार ठोस कदम उठा रहे हैं। दो दिन पूर्व हुई समीक्षा बैठक के दौरान विभाग के डायरेक्टर एवं चीफ इंजीनियर ने निर्देश दिए के लाइन लॉस क्षेत्र में फ्लैग मार्च...

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादFri, 4 Sep 2020 05:04 PM
share Share

विद्युत चोरी रोकने के लिए विभागीय उच्चाधिकारी लगातार ठोस कदम उठा रहे हैं। दो दिन पूर्व हुई समीक्षा बैठक के दौरान विभाग के डायरेक्टर एवं चीफ इंजीनियर ने निर्देश दिए के लाइन लॉस क्षेत्र में फ्लैग मार्च के साथ-साथ सप्ताह में दो बार मास रेड की जाए।

विद्युत वितरण निगम के डायरेक्टर एवं नोडल अधिकारी राकेश कुशवाह एवं दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के चीफ इंजीनियर एसके ने समीक्षा बैठक के विद्युत विभाग के सभी अधिशासी अभियंताओं को निर्देश दिए कि वह विद्युत चोरी पर अंकुश लगाने के लिए अपने-अपने क्षेत्रों में फ्लैग मार्च के दौरान अनाउंस करके लोगों को चोरी के प्रति आगाह करें।

इसके अलावा उन्होंने कहा कि जिन क्षेत्रों में लाइन लॉस अधिक है उनकी सूची तैयार की जाए। इसके पश्चात सप्ताह में कम से कम दो बार छापामार कार्रवाई करते हुए चोरी करने वाले उपभोक्ताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाए। उन्होंने कहा इस तरह मास रेड से लोगों में भय व्याप्त होगा तथा चोरी पर काफी हद तक अंकुश लगेगा।

विभागीय कर्मचारी भी नहीं बच सकेंगे

विभाग के उच्चाधिकारियों ने स्पष्ट रूप से कहा कि विद्युत चोरी में जो भी कर्मचारी लिप्त पाया जाएगा उसके खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी। अधीक्षण अभियंता शहरी अजय अग्रवाल ने कहा है कि विभागीय अधिकारी तत्काल रूप से विद्युत चोरी के खिलाफ सक्रिय हो जाएं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें