लगातार चार घंटे बंद रही बिजली की सप्लाई
Firozabad News - सुहागनगरी में 33 केवी विद्युत लाइन के जर्जर पोल बदलने को लेकर शनिवार को लगभग चार घंटे तक बिजली सप्लाई बंद रही। शटडाउन लेने के कारण तीन विद्युत उपकेंद्
फिरोजाबाद।सुहागनगरी में 33 केवी बिजली लाइन के जर्जर पोल बदलने को लेकर शनिवार को लगभग चार घंटे तक सप्लाई बंद रही। शटडाउन लेने के कारण तीन बिजली उपकेंद्रों के अंतर्गत कई मोहल्ले इससे प्रभावित रहे। दोपहर में कार्य पूरा होते ही बिजली आपूर्ति से सुचारु कर दी गई। आगामी गर्मियों में बिजली आपूर्ति को सुचारू बनाने रखने के लिए लगातार कार्य जारी है। एसएन मेडिकल कॉलेज बिजली उपकेंद्र के उपखंड अधिकारी रजत शुक्ला ने बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देश पर 33 केवी लाइन के जर्जर बिजली पोल बदलने को लेकर सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक शटडाउन लिया। एसएन मेडिकल कॉलेज बिजली उपकेंद्र के अलावा गांधी पार्क एवं सुहाग नगर बिजली केंद्र की बिजली सप्लाई पूरी तरह बंद रही जिसके चलते उपरोक्त बिजली उपकेंद्र के दर्जनों मोहल्ले प्रभावित रहे।
शनिवार की दोपहर लगभग डेढ़ बजे कार्य पूरा होते ही बिजली आपूर्ति से सुचारु कर दी गई। उन्होंने बताया कि शासन के निर्देश पर इस तरह के जर्जर पोल बदलने का कार्य किया जा रहा है ताकि आगामी गर्मियों में बिजली आपूर्ति लगातार जारी रह सके। उन्होंने बताया कि क्षेत्रीय लोगों को इसकी जानकारी एक दिन पहले ही दे दी गई थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।