Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़फिरोजाबादPower Shutdown in Firozabad Six-Hour Disruption for Maintenance Work

यूपीएसआइडीसी लाइन में आज नहीं दौड़ेगा करंट

फिरोजाबाद में अनुरक्षण कार्य के चलते यूपीएसआईडीसी लाइन को लगभग छह घंटे तक शटडाउन में रखा जाएगा। इस दौरान जेल फीडर सहित दो दर्जन क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। कार्य में पेड़ों की टहनियों...

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादSun, 24 Nov 2024 12:08 AM
share Share

फिरोजाबाद। अनुरक्षण कार्य को लेकर यूपीएसआईडीसी लाइन को लगभग छह घंटे तक शट डाउन में रखा जाएगा। इंडस्ट्रियल एरिया फीडर के अलावा जेल फीडर के अंतर्गत लगभग दो दर्जन क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति पूरी तरह बाधित रहेगी। शटडाउन के बाद क्षेत्र में पेड़ों के टहनियों की छंटाई के अलावा ढीले जंपर टाइट करने का कार्य किया जाएगा। विभागीय उच्चाधिकारियों ने अनुरक्षण कार्य के लिए शटडाउन की अनुमति प्रदान कर दी है। यूपीएसआईडीसी उपविद्युत केंद्र के अवर अभियंता कयामुद्दीन खान ने बताया है कि 33 केवी लाइन के तहत विद्युत आपूर्ति में बाधा पहुंचाने वाली पेड़ों की टहनियों की छंटाई के अलावा ढीले जंपर टाइट करने का कार्य किया जाएगा। विभागीय उच्चाधिकारियों के निर्देश पर सुबह 10 से शाम चार बजे तक विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी। उन्होंने कहा कि शटडाउन के चलते औद्योगिक क्षेत्र विद्युत केंद्र के अलावा जिला कारागार फीडर की बिजली सप्लाई पूरी तरह बंद रहेगी। इससे लगभग दो दर्जन गांव प्रभावित रहेंगे। उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय जनता शटडाउन लेने से पहले अपने सभी कार्य पूरे कर ले।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें