Hindi NewsUttar-pradesh NewsFirozabad NewsPoor Conditions Exposed at Jasarana Cow Shelter Commission Member Issues Warning

गौवंश के लिए मिला खराब रातव, ईओ को फटकार

Firozabad News - जसराना नगर पंचायत की गौशाला में अव्यवस्थाओं का खुलासा हुआ। गौसेवा आयोग के सदस्य रमाकांत उपाध्याय ने गंदगी और गायों के लिए खराब चारे पर नाराजगी जताई। उन्होंने ईओ को सुधार के निर्देश दिए और चेतावनी दी...

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादThu, 16 Jan 2025 12:44 AM
share Share
Follow Us on

जसराना नगर पंचायत जसराना द्वारा संचालित गौशाला में अव्यवस्थाओं की पोल बुधवार को गौसेवा आयोग सदस्य के सामने खुल गई। ईओ को फटकार लगाते हुए व्यवस्थाओं में सुधार के निर्देश दिए। गौसेवा आयोग के सदस्य रमाकांत उपाध्याय शाम चार बजे पचवा रोड स्थित गौशाला में पहुंचे। गौशाला का संचालन नगर पंचायत द्वारा किया जा रहा है। गौशाला में पहुंचने पर उन्हें हर जगह पर गंदगी दिखाई दी। इस पर उन्होंने केयर टेकर से पूछा तो वह कोई जवाब नहीं दे सका। गायों के लिए चारे की व्यवस्था को देखने के लिए पहुंचे तो रातव में दुर्गंध आ रही थी। सड़े हुए रातव को देख उन्होंने नाराजगी जताते हुए अधिशासी अधिकारी अवनीश कुमार यादव को फटकार लगाई। उन्होंने तत्काल गौशाला की व्यवस्थाओं में सुधार के निर्देश देते हुए कहा कि इस बार चेतावनी देकर छोड़ रहे हैं, लेकिन भविष्य में अगर इस तरह की लापरवाही मिली तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें