सड़क पर पुलिसकर्मी से भिड़ा फौजी, हुई मारपीट

नगर में स्टेशन रोड पर एक फौजी व पुलिसकर्मी आपस में भिड़ गए। दोनों में जमकर मारपीट मारपीट हुई। इस मारपीट के दौरान पुलिस कर्मी की वर्दी भी फट गई। पुलिस फौजी को पकड़कर थाने लाई। वहां पर पुलिस ने फौजी का...

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादThu, 27 Feb 2020 07:51 PM
share Share

नगर में स्टेशन रोड पर एक फौजी व पुलिसकर्मी आपस में भिड़ गए। दोनों में जमकर मारपीट मारपीट हुई। इस मारपीट के दौरान पुलिस कर्मी की वर्दी भी फट गई। पुलिस फौजी को पकड़कर थाने लाई। वहां पर पुलिस ने फौजी का शांतिभंग में चालान कर दिया।

मामला गुरुवार देर रात का है। थाना नसीरपूर के गांव सौरारा निवासी राजेश कुमार फौजी रात में अपने बच्चों के साथ गेस्ट हाउस में शादी समारोह में शामिल होकर लौटकर अपने घर जा रहा था। सहालग के चलते स्टेशन रोड नहर पुल पर जाम लगा हुआ था। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो फौजी ने जल्दबाजी के चलते वाहनों के बीच में बाइक को फंसा दिया। वहां पर जाम खुलवा रहे पुलिसकर्मी को फौजी की यह हरकत नागवार गुजरी। उसने फौजी की बाइक की चाबी निकाल ली। जब फौजी ने पुलिसकर्मी की इस हरकत का विरोध किया तो उसने गाली गलौच शुरू कर दी। इसी बात को लेकर पुलिसकर्मी व फौजी में कहासुनी हो गई। कहासुनी बढ़ी तो देखते ही देखते दोनों आपस में भिड़ गए। इस दौरान दोनों में मारपीट हुई। इस दौरान वहां लोगों की भीड़ जुट गई। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो फौजी ने अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर को पुलिसकर्मी पर तान दिया। मारपीट की घटना में सिपाही की वर्दी फट गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने फौजी को हिरासत में ले लिया। बाद में फौजी के परिजन भी थाने पहुंच गए। फौजी व उसके परिजनों ने पुलिसकर्मी से मांफी मांग ली। पुलिस ने फौजी का शांतिभंग में चालान कर दिया। इस बारे में प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार का कहना है स्टेशन रोड पर जाम लगा हुआ था। पुलिस जाम को खुलवा रही थी लेकिन फौजी ने आकर अव्यवस्था फैला दी। इसी बात को लेकर दोनों में हॉट- टॉक हुई है। मारपीट की घटना नहीं हुई है। फौजी ने माफी मांग ली लेकिन इसके बाद भी उसका शांतिभंग में चालान किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें