24 घंटे में चोरी का खुलासा, दो चोर जेवर समेत दबोचे
Firozabad News - सिरसागंज क्षेत्र में हुई चोरी का पुलिस ने 24 घंटे में खुलासा किया। एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके पास से लाखों रुपए के चोरी के आभूषण बरामद किए गए। चोरों ने यादव मार्केट निवासी शिवनंदन यादव के घर से...
सिरसागंज क्षेत्र में हुई चोरी का पुलिस ने 24 घंटे में खुलासा किया है। एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके पास से चोरी के आभूषण बरामद किए हैं। चोरों ने यादव मार्केट निवासी शिवनंदन यादव के घर से लाखों रुपए कीमत के आभूषण चोरी कर लिए थे। पीड़ित ने थाने में चोरी की तहरीर दी थी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने धारा 331(4)/305 बीएनएस के तहत अज्ञात चोरों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया। थाना प्रभारी वैभव कुमार सिंह थाना सिरसागंज चोरों की तलाश में जुट गए। उन्होंने क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। इसके अलावा पुलिस ने अन्य तथ्यों से भी पता किया। पुलिस की रडार पर काफी छानबीन के बाद आ गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।