Hindi NewsUttar-pradesh NewsFirozabad NewsPolice Seize Illegal English Liquor Worth Lakhs Arrest Smugglers

बिहार जा रही 31 लाख की अवैध शराब पकड़ी

Firozabad News - जनपद के थाना रसूलपुर पुलिस ने लाखों रुपए की अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की है। शराब तस्कर इसे ट्रक में छिपाकर बिहार ले जा रहे थे। पुलिस ने ट्रक रोककर दो तस्करों को गिरफ्तार किया और शराब जब्त कर ली। मामले...

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादThu, 16 Jan 2025 12:21 AM
share Share
Follow Us on

जनपद के थाना रसूलपुर पुलिस ने लाखों रुपए कीमत की अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की है। शराब को तस्कर ट्रक में छिपाकर बिहार ले जाई जा रही थी। पुलिस ने शराब तस्करों को भी पकड़ा है। पुलिस को अवैध शराब के संबंध में जानकारी मिली थी। प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार ने पुलिस बल के साथ चेकिंग शुरू कर दी। कुछ देर के बाद एक ट्रक आता दिखाई दिया। पुलिस ने ट्रक को रोकने का इशारा किया। पुलिस को देख चालक ने ट्रक की रफ्तार बढ़ा दी। पुलिस कर्मियों ने चालक की मंशा भांप घेराबंदी कर ट्रक को पकड़ लिया। पुलिस ने ट्रक में सवार दो शराब माफिया को पकड़ लिया। ट्रक में लाखों रुपए कीमत की अंग्रेजी शराब बरामद की है। गिरफ्तारी एवं बरामदगी के आधार पर पुलिस ने ट्रक को सीज कर दिया। मामले में धारा 318(4), 345(3), 111(2) बीएनएस व 60, 63, 72 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें