जेएस विवि... चांसलर एवं रजिस्ट्रॉर की रिमांड के लिए आज अर्जी दाखिल करेगी पुलिस
Firozabad News - फर्जी डिग्री मामले में पुलिस अब जेएस विवि के चांसलर डॉ. सुकेश यादव और रजिस्ट्रार नंदन मिश्रा को रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है। दोनों फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है। चांसलर...

फर्जी डिग्री मामले की जांच में जुटी पुलिस अब जेएस विवि के चांसलर डॉ.सुकेश यादव एवं रजिस्ट्रार नंदन मिश्रा को रिमांड पर लेने के लिए थाना शिकोहाबाद पुलिस आज न्यायालय में प्रार्थना पत्र दाखिल करेगी। शिकोहाबाद पुलिस को दोनों की दो मुकदमों में तलाश है। वहीं अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है। वे तीनों आरोपी फरार हैं। शिकोहाबाद थाने में फर्जी डिग्री मामले में चांसलर डॉ.सुकेश यादव, रजिस्ट्रार नंदन मिश्रा सहित प्रतिकुलाधिपति डॉ.पीएस यादव, डायरेक्टर गौरव यादव सहित विभागों के ओएचडी के खिलाफ मुकदमा दर्ज हैं। दो मुकदमों में पुलिस को इनकी तलाश है। प्रतिकुलाधिपति डॉ.पीएस यादव के साथ में अन्य आरोपित इस पूरे मामले में भूमिगत हो चुके हैं, जो पुलिस की पकड़ से दूर दिखाई दे रहे हैं। मोबाइल सर्विलांस के साथ पुलिस हर संभव प्रयास कर रही है। इस मामले में चांसलर डॉ.सुकेश यादव एवं रजिस्ट्रार नंदन मिश्रा जयपुर जेल में हैं। पिछले दिनों पुलिस ने जयपुर में भी जाकर उनसे पूछताछ की थी, लेकिन उन्होंने पुलिस के सवालों के घुमावदार जवाब दिए। इस स्थिति में अब पुलिस इन दोनों की रिमांड का प्रयास कर रही है। इसके लिए सोमवार को पुलिस न्यायालय में प्रार्थना पत्र दाखिल करेगी। पुलिस इन्हें जयपुर जेल से पूछताछ के लिए जिले में भी लाने की तैयारी में जुटी है। न्यायालय से अनुमति मिलते ही पुलिस इन्हें रिमांड पर लाएगी। भूमिगत आरोपियों के खिलाफ भी पुलिस की दबिशें तेज हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।