Hindi NewsUttar-pradesh NewsFirozabad NewsPolice Recover 79 000 from Cyber Fraud Victim in Shikohabad

साइबर ठगी के शिकार को 79 हजार रुपये वापस कराए

Firozabad News - साइबर अपराध पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है, जब उन्होंने 88,614 रुपये के साइबर ठगी के मामले में से 79,000 रुपये पीड़ित को वापस लौटाए। पीड़ित चिरंजीलाल ने मोबाइल कॉल के माध्यम से ठगी की शिकायत दर्ज...

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादSat, 15 Feb 2025 01:43 AM
share Share
Follow Us on
साइबर ठगी के शिकार को 79 हजार रुपये वापस कराए

थाना साइबर अपराध पुलिस टीम को एक और बड़ी सफलता मिली है। साइबर ठगों द्वारा फोन कॉल के माघ्यम से ठगे गए 88 हजार से ज्यादा रुपये में से पुलिस ने 79 हजार रुपये पीड़ित को वापस करा दिए। साइबर अपराध पुलिस टीम में बीते दिनों शिकोहाबाद के रुकनपुरा निवासी चिरंजीलाल ने ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराते हुए कहा था कि अज्ञात साइबर ठगों द्वारा मोबाइल फोन कॉल के माध्यम से धोखाधड़ी कर विभिन्न खातों में कुल 88,614 रुपये डलवाकर साइबर ठगी कर ली गयी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद सौरभ दीक्षित एवं एसपी सिटी के नेतृत्व में साइबर टीम ने इस संबंधमें बैंक एवं नोडल अफसरों से पत्राचार किया। साइबर टीम की सक्रियता के चलते वादी के कुल 79000 रुपये वापस करा दिए। पीड़ित ने पुलिस का आभार व्यक्त किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें