होटल में प्रेमी युगल पकड़ा, किया गया सील
Firozabad News - शिकोहाबाद के बालाजी स्थित एक होटल पर अवैध शराब की सूचना पर छापेमारी की गई। एसडीएम कृति राज के नेतृत्व में हुई कार्रवाई में एक प्रेमी युगल पकड़ा गया, लेकिन होटल से शराब बरामद नहीं हुई। होटल को सील कर...
शिकोहाबाद नगर के बालाजी स्थित एक होटल पर शराब होने की सूचना पर एसडीएम, तहसीलदार, अवकारी निरीक्षक, प्रभारी निरीक्षक ने छापेमारी की। एक प्रेमी युगल पकड़ा। जबकि होटल से शराब बरामद नहीं हुई है। होटल को सील कर दिया है। शुक्रवार की शाम मजिस्ट्रेट व आबकारी विभाग को सूचना मिली कि होटल में अवैध शराब के साथ ही अनैतिक कारोबार होता है। सूचना पर एसडीएम कृति राज के नेतृत्व में छापेमारी की गई। अचानक से हुई कार्यवाही से होटल में अफ़रा तफरी मच गई। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस को होटल से एक प्रेमी युगल बरामद हुआ। जबकि अवकारी विभाग की टीम ने शराब के लिए तलाशी ली लेकिन होटल से शराब बरामद नहीं हुई है। इस बारे में एसडीएम का कहना है कि मामले में जांच की जा रही है। सीओ प्रवीन कुमार ने बताया कि मौके से एक प्रेमी युगल को पकड़ा है। मामले की जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।