सुहाग नगर में घर से लग रहा था आईपीएल सट्टा, तीन गिरफ्तार
Firozabad News - सुहाग नगर में एक घर में आईपीएल का सट्टा लगाने की जानकारी पर थाना दक्षिण पुलिस ने दबिश दी तो अफरा-तफरी मच गई।

फिरोजाबाद। सुहाग नगर में एक घर में आईपीएल का सट्टा लगाने की जानकारी पर थाना दक्षिण पुलिस ने दबिश दी। मौके से तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया। उनसे मोबाइल भी मिले हैं, जिससे यह सट्टा लगाया करते थे। थाना दक्षिण के उपनिरीक्षक योगेंद्र सिंह हमराहों के साथ में गश्त पर थे। इस दौरान सुहाग नगर में माधव यादव के घर के बाहर वाले कमरे में आईपीएल सट्टे की जानकारी मिली। पूर्व में भी इस संबध में शिकायतें मिल रही थी लिहाजा मकान में तलाशी के लिए थाना पुलिस पहले ही उच्चाधिकारियों से आदेश ले चुकी थी। उप निरीक्षक ने हमराहों के साथ मौके पर दबिश दी। प्राइवेट गाड़ियों को बाहर ही छोड़ कर पैदल ही पुलिस अंदर गली में पहुंची।
पुलिस के अनुसार मकान के अंदर से आ रही आवाजों में फोन पर आईपीएल सट्टे की बातचीत सुनाई दी। पुलिस ने कमरे में दबिश दी तो अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने तीन लोगों को पकड़ा। पकड़े गए आरोपितों के नाम ईलू कुमार निवासी राजा का ताल, चंदन गुप्ता निवासी दुर्गा मंदिर के निकट हिमायूंपुर एवं माधव यादव निवासी सुहाग नगर हैं। मौके पर 1440 रुपये मिले। आरोपितों ने बताया कि यह धनराशि मुनाफे की है, जिसका बंटवारा होना था। इस दौरान इनके पास से पुलिस ने तीन मोबाइल भी बरामद किए हैं, जिन मोबाइल से आईपीएल सट्टा लगाया जाता था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।