Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़फिरोजाबादPolice File Case Against Priest and Two Others for Damaging Boundary Wall in Tundla

पुजारी सहित तीन पर बाउंड्रीबाल तोड़ने के आरोप में मुकदमा

टूंडला में थाना पचोखरा पुलिस ने मंदिर के पुजारी विजयपाल दास और दो अन्य के खिलाफ थाने की बाउंड्रीवाल तोड़ने का मामला दर्ज किया है। आरोप है कि तीनों ने ट्रैक्टर से दीवार तोड़ने का प्रयास किया। पुजारी का...

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादSun, 3 Nov 2024 12:12 AM
share Share

टूंडला। थाना पचोखरा पुलिस ने मंदिर के पुजारी सहित तीन लोगों के विरुद्ध थाने की बाउंड्रीबाल तोड़ने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया है। इसके साथ ही तीनों के विरुद्ध शांति भंग की कार्रवाई की है। थाना पचोखरा प्रांगण में श्रीराम दरबार मंदिर है। थाना पुलिस का आरोप है कि शनिवार दोपहर 12 बजे मंदिर के पुजारी विजयपाल दास निवासी गांव श्रीनगर, शिवशंकर कौशल निवासी गांव अधैत व ट्रैक्टर चालक प्रदीप कुमार निवासी गांव नगला गंगाराम वहां पहुंच गए और जबरन ट्रैक्टर से थाने की दीवार तोड़कर रास्ता निकालने का प्रयास करने लगे।

पुलिस के अनुसार जमीन को लेकर मामला न्यायालय में विचाराधीन है। पुलिस भी उक्त मामले में पक्षकार है। वहीं मंदिर के पुजारी विजयपाल दास का कहना है कि ट्रैक्टर खराब होने पर मिस्त्री सही करने आया था। मिस्त्री द्वारा ट्रैक्टर ठीक करते समय बाउंड्री से टच हो गया था जिससे बाउंड्री से थोड़ी सी ईंट निकल गई हैं। इसी को लेकर पुलिस ने विपक्षियों के कहने पर हमारे खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया।

वहीं थानाध्यक्ष पारुल मिश्रा का कहना है कि आरोपियों ने बाउंड्रीबॉल जानबूझकर तुड़वाई है। उनके विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज करने के साथ ही शांति भंग में गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें