मुठभेड़ में दो वाहन चोरों को दबोचा
Firozabad News - शिकोहाबाद में रविवार रात पुलिस की वाहन चोर गिरोह से मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में दो बदमाश घायल हुए और उनके पास से दो तमंचे, कारतूस तथा चोरी की इको कार बरामद हुई। पुलिस ने चेकिंग के दौरान बदमाशों को रोकने...
शिकोहाबाद में रविवार की देर रात पुलिस की वाहन चोर गिरोह से मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान वाहन चोरी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों के पैर में गोली लगी जिससे दोनों बदमाश घायल हो गए। बदमाशों के पास से दो तमंचे, कारतूस और चोरी की एक इको कार बरामद हुई है। शिकोहाबाद से 3 जनवरी को थाना क्षेत्र से एक ईको कार चोरी हो गई थी। यह मामले के वाहन स्वामी ने वाहन व चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस वाहन चोर गिरोह की तलाश के जुटी हुई थी। रविवार की रात पुलिस कंथरी गांव के पास वाहन चेकिंग कर रही थी। तभी शिकोहाबाद की ओर से आती हुई एक इको दिखाई दी तो पुलिस ने उसे रोकना चाहा लेकिन बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में दो बदमाशों के पैर में गोली लगी जिससे दोनों बदमाश घायल हो गए। पकड़े गए बदमाशों के नाम शकील पुत्र जमील निवासी नूरी मस्जिद गली नं 2 कश्मीरी गेट थाना रामगढ़, फहीम पुत्र लियाकत अली निवासी बरी का नगला 60 फुटा रोड मोहम्मदी मस्जिद के पास थाना रामगढ़ बताया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।