पुलिस ने दो अपराधियों को जिला बदर किया
Firozabad News - वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित ने जिले में अपराधियों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत दो शातिर अपराधियों को तीन माह के लिए जिला बदर किया है। आरोपी वकील और रहीश पर कई गंभीर अपराधों के मामले दर्ज हैं।...

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित ने जनपद में अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत दो शातिर अभियुक्तों को जिलाबदर किया है। जनपद में अपराधियों के खिलाफ पुलिस ने कई अभियान चलाए हैं। उसी के तहत एसएसपी ने क्षेत्र में अपराधिक गतिविधियों में लिप्त तथा दहशत फैलाने वाले दो अपराधियों को तीन तीन माह के लिए जिला बदर किया है। पुलिस ने जिला बदर अपराधियों के नाम वकील पुत्र शेर मौहम्मद निवासी गली नम्बर 4 मसरूरगंज थाना रसूलपुर, रहीश पुत्र बाबू कुरैशी निवासी मोहल्ला किशन नगर लेडी फातिया स्कूल के समीप रसूलपुर बताए हैं।
थाना रसूलपुर पुलिस टीम ने दोनों जिला बदर अभियुक्तों को जिले की सीमा से बाहर जनपद आगरा की सीमा में छोड़ दिया। पुलिस ने बताया जिला बदर की शर्तों की उल्लंघन करने पर 03 माह जिला बदर के दौरान जिले में पाए जाने पर विधिक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। वकील पुत्र शेर मौहम्मद पर हत्या का प्रयास, 7 सीएल एक्ट व सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम आर्म्स एक्ट सहित कई मुकदमे दर्ज हैं। वहीं रहीश पुत्र बाबू कुरैशी पर गौ वध अधिनियम व गैंगस्टर के मुकदमे दर्ज हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।