Hindi NewsUttar-pradesh NewsFirozabad NewsPolice Department Reshuffle Multiple Inspectors and Sub-Inspectors Transferred

कई चौकी प्रभारी बदले, एक उपनिरीक्षक लाइन हाजिर

Firozabad News - वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित ने कई चौकी प्रभारी और निरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है। इस फेरबदल में निरीक्षक तेजवीर सिंह को मक्खनपुर और संतोष कुमार को अपराध शाखा भेजा गया है। अफरा-तफरी...

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादThu, 16 Jan 2025 12:30 AM
share Share
Follow Us on

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कई चौकी प्रभारी इधर से उधर किए हैं तो दो निरीक्षक तथा एक दर्जन से अधिक उप निरीक्षकों के कार्यक्षेत्र बदले हैं। पुलिस महकमे में फेरबदल से अफरा-तफरी की स्थिति रही। एसएसपी सौरभ दीक्षित ने थाना रजावली मैं तैनात निरीक्षक तेजवीर सिंह को निरीक्षक अपराध मक्खनपुर बनाया गया है। वहीं निरीक्षक संतोष कुमार को थाना खैरगढ़ से अपराध शाखा भेजा गया है। चौकी प्रभारी आशग्रान मनिंद्र कुमार को थाना खैरगढ़ भेजा है। चौकी प्रभारी पैमेश्वर गेट वीरेंद्र सिंह को चौकी प्रभारी आशग्रान बनाया गया है। चौकी प्रभारी महावीर नगर आनंद कुमार को थाना उत्तर भेजा है। चौकी प्रभारी मोहम्मदपुर थाना रसूलपुर सुनील कुमार को चौकी प्रभारी ककरऊ बनाया है। प्रशिक्षित उप निरीक्षक मधुकांत को रसूलपुर से थाना उत्तर तथा रितिक शर्मा को नसीरपुर से थाना उत्तर भेजा है। चौकी प्रभारी लाइन पर थाना टूंडला महेंद्र सिंह को चौकी प्रभारी मक्खनपुर बनाया है। उप निरीक्षक यश कुमार चौकी प्रभारी मक्खनपुर को थाने भेजा है। थाना नारखी में तैनात उप निरीक्षक विकल सिंह ढाका को लाइन हाजिर किया है।

थाना मटसेना में तैनात उप निरीक्षक सुधीर कुमार को चौकी प्रभारी सिविल लाइन बनाया गया है। चौकी प्रभारी सिविल लाइन नीरज कुमार एवं चौकी प्रभारी संत जनू बाबा शिकोहाबाद त्रिमोहन सिंह को थाने भेजा गया है। थाना शिकोहाबाद में तैनात उप निरीक्षक राजकुमार को चौकी प्रभारी संतजनू बाबा बनाया गया है। वरिष्ठ उप निरीक्षक मक्खनपुर सुनील चंद्र को थाने भेजा है। थाना नागला खंगर में तैनात गुरु प्रसाद अपराध शाखा में भेजे हैं। थाना रसूलपुर में तैनात उप निरीक्षक अशोक कुमार को यूपी 112 कार्यालय भेजा गया है वहीं उप निरीक्षक टीकम सिंह को न्यायालय सुरक्षा में तैनात किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें