सिपाही की मौत के बाद अभियान चला जब्त किया चाइनीज
Firozabad News - शाहजहांपुर में सिपाही की चाइनीज मांझा से गर्दन कटने और उसकी मौत के बाद फिरोजाबाद में पुलिस ने अभियान चलाया। पुलिस ने पतंगों का कारोबार करने वालों के यहां दबिश देकर बड़ी मात्रा में चाइनीज मांझा जब्त...
शाहजहांपुर में सिपाही की प्रतिबंधित चाइनीज मांझा से गर्दन कटने और उसकी मौत के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। किसी की अब जान नहीं जाए इसको लेकर फिरोजाबाद की जनपदभर की पुलिस ने पतंगों का कारोबार करने वालों के यहां पर दस्तक की। काफी मात्रा में चाइनीज मांझा को जब्त कर लिया। शाहजहांपुर में इजीजगंज के सिपाही की शाहरुख हसन (27) की बाइक पर जाते समय चाइनीज मांझा से टकराने से खिंचाव होने और गर्दन कटने से मौत के बाद फिरोजाबाद में रविवार को अवकाश के समय अभियान चला। जनपदभर में फिरोजाबाद, शिकोहाबाद, टूंडला, जसराना और सिरसागंज में मांझा बेचने वालों के यहां पर पुलिस की टीमें पहुंची। हर छोटी से छोटी दुकान तक पुलिस ने पहुंचकर चाइनीज मांझा को जब्त कर लिया। दुकानदारों ने आसानी से पुलिस द्वारा शाहजहांपुर की दुर्घटना के बारे में बताने पर चाइनीज मांझा सौंप दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।