पुलिस की गाड़ियां दौड़ीं घरों में रहने का एनाउंस

जनता कर्फ्यू का पूरा असर सुहागनगरी में रहे इसके लिए पुलसि की गाड़ियां लगातार दौड़ती रहीं। इसके अलावा माइकों से भी लोगों से कहा जा रहा था कि वे अपने घरों पर ही रहें। अगर बाहर निकले तो कार्रवाई होगी।...

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादSun, 22 March 2020 11:34 PM
share Share

जनता कर्फ्यू का पूरा असर सुहागनगरी में रहे इसके लिए पुलसि की गाड़ियां लगातार दौड़ती रहीं। इसके अलावा माइकों से भी लोगों से कहा जा रहा था कि वे अपने घरों पर ही रहें। अगर बाहर निकले तो कार्रवाई होगी। कोरोना को लेकर चल रही लड़ाई में अपनी भूमिका निभाएं।

फिरोजाबाद की सड़कों पर रविवार की सुबह सात बजे से जब लोग आने जाने से नहीं रुके तो उनको सख्ती से रोकने की तैयारी हो गई। एसएसपी सचिंद्र पटेल के आदेश पर पुलिस की गाड़ियां दौड़ने लगीं। मार्गों पर अगर सुनाई दे रहा था तो पुलिस की सख्ती भरा संदेश कि घरों पर ही रहें। आपको कोरोना के चलते जनता कर्फ्यू में परिवार के साथ समय बिताने को कहा है। इसलिए इसका पालन करें और अगर बाहर आएंगे तो कार्रवाई होगी। पुलिस की सख्ती का असर मार्गों पर पूरी तरह दिखाई दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें