Hindi NewsUttar-pradesh NewsFirozabad NewsPolice Arrests History-Sheeter After Attempted Murder of Medical Store Owner in Shikohabad

कारोबारी पर हमला करने वाला आरोपी पकड़ा

Firozabad News - शिकोहाबाद में एक मेडिकल स्टोर के मालिक पर जानलेवा हमले के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपी ने पीड़ित पर फायरिंग की थी। पुलिस ने आरोपी के पास से तमंचा और खोखा बरामद किया। आरोपी हिस्ट्रीशीटर है और...

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादFri, 21 Feb 2025 02:01 AM
share Share
Follow Us on
कारोबारी पर हमला करने वाला आरोपी पकड़ा

शिकोहाबाद स्थित मेडिकल स्टोर के स्वामी पर फायर कर जानलेवा हमला करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने बड़ा बाजार के पास से दबोच दिया। पुलिस को आरोपी के पास से तमंचा, खोखा बरामद हुआ। पुलिस ने आरोपी हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। विवेक अग्रवाल पुत्र दिलीप अग्रवाल निवासी बडा बाजार की मेडिकल स्टोर पर आकर पवन अग्रवाल पुत्र सुधीर अग्रवाल निवासी बडा

बाजार कस्बा ने जान से मारने की नीयत से धमकी देने व घर जाते समय रास्ते में नोशहरा के पास घेरकर जान से मारने की नीयत से तमंचा से फायर कर दिया। मामले में पीड़ित मेडिकल स्टोर के स्वामी ने आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित कई धराओं में मुकदमा दर्ज कराया था। तभी से आरोपी फरार चल रहा था। बुधवार को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी को दबोच लिया। पुलिस को आरोपी के पास से 315 बोर का तमंचा, एक खोखा बरामद हुआ। पुलिस ने बताया कि पकड़ा बदमाश हिस्ट्रीशीटर भी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें