राहगीरों से पलक झपकते ही लूट लेते थे मोबाइल, पांच दबोचे
शिकोहाबाद में पुलिस ने 10,000 के इनामी बदमाश सहित 5 मोबाइल चोरों को पकड़ा। सभी चोर मोबाइल छिनैती और चोरी में शामिल थे। पुलिस ने उनके पास से 2 दर्जन आईफोन और एक कार बरामद की। गिरोह का सरगना प्रमोद...
शिकोहाबाद। पुलिस ने दस हजार के इनामी बदमाश सहित 5 मोबाइल चोरों को माड़ई के पास से दबोच लिया। पकड़े गए सभी बदमाश मोबाइल की छिनैती, चोरी की घटना को अंजाम देते थे। पुलिस ने अभियुक्तों के पास से दो दर्जन से अधिक आई फोन, एक कार को बरामद किया है। पुलिस ने सभी बदमाशों को जेल भेज दिया। एसपी ग्रामीण अखिलेश भदौरिया ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि जनपद में काफी समय से मोबाइल छीनने वाला गिरोह सक्रिय था जो आएदिन किसी न किसी को अपना शिकार बना रहे थे। जिसके खुलासे के लिए पुलिस की टीम को लगाया था। रविवार को सूचना मिली कि जनपद में विभिन्न स्थानों पर महंगे मोबाइल छीनने वाले गिरोह के सदस्य एक कार से मैनपुरी रोड माड़ई के पास किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में खड़े हुए हैं।
सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर कार सवारों को दबोच लिया। पुलिस सभी को पकडकर थाने लेकर आई। पुलिस की पूछताछ में गैंग का सरगना प्रमोद कुमार पुत्र शिव सिह निवासी बड़ा मिर्जा थाना रामगढ़ ने बताया कि उनके साथी विभिन्न स्थानों से मोबाइल को छीनकर भाग जाते थे। वह मोबाइल, उसके पार्ट को अलग कर राहगीरों, दुकानों पर सस्ते दाम पर बेच देता था। एसपी ग्रामीण ने बताया कि प्रमोद काफी समय से फिरोज़ाबाद से फरार चल रहा था। उस पर दस हजार का इनाम था। यह फिरोज़ाबाद से भागकर शिकोहाबाद में रहकर घटनाओं को अंजाम दे रहा था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।