Hindi NewsUttar-pradesh NewsFirozabad NewsPolice Arrest Another Accused in Attack on Forest Department Team in Shikohabad

वन विभाग की टीम पर हमले में एक और आरोपी गिरफ्तार

Firozabad News - शिकोहाबाद के हरिहा गांव में वन विभाग की टीम पर ग्रामीणों द्वारा हमले के एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वन विभाग के चार कर्मचारी घायल हुए और उनकी दो रायफलें भी लूट ली गईं। पुलिस ने एक...

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादSat, 15 Feb 2025 01:48 AM
share Share
Follow Us on
वन विभाग की टीम पर हमले में एक और आरोपी गिरफ्तार

शिकोहाबाद के थाना नसीरपुर के गांव हरिहा में वन विभाग की टीम पर हमले के एक और आरोपी को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जबकि अन्य आरोपियों की तलाश में टीम द्वारा दबिश दी जा रही है। थाना नसीरपुर क्षेत्र के हरिहा समौहा के वन क्षेत्र में वनों की अवैध कटाई को रोकने गई वन विभाग की टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया था। ग्रामीणों ने वन विभाग के 4 कर्मचारियों को मारपीट कर लहुलुहान कर दिया था। जबकि उनकी 2 रायफल को भी लूट लिया था। सभी घायलों को शिकोहाबाद के अस्पताल में भर्ती कराया।

क्षेत्रीय वन रेंजर अधिकारी श्यामू सिंह ने आधा दर्जन नामजद व 40 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। इस मामले में कार्यवाही करते हुए पुलिस ने एक आरोपी हिस्ट्रीशीटर ध्रुव को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार कर दिया। आरोपी के पास से वन विभाग के अधिकारी की लाइसेंसी राइफल को भी बरामद कर लिया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें