खातों में पहुंचेगी सम्मान निधि, ब्लॉक में सजीव प्रसारण
फिरोजाबाद में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 18वीं किस्त किसानों के खातों में आने वाली है। 5 अक्टूबर को महाराष्ट्र में प्रधानमंत्री इस किस्त को जारी करेंगे। जिले के लगभग 2.32 लाख किसान इस लाभ का...
फिरोजाबाद। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 18 वीं किस्त किसानों के खातों में आने वाली है। पांच अक्टूबर को महाराष्ट्र में होने वाले कार्यक्रम में प्रधानमंत्री किस्त को भेजेंगे। जिले के 2.32 लाख के करीब किसान सम्मान निधि का लाभ पा रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पांच अक्तूबर को महाराष्ट्र के बैगल वाशिम से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 18 वीं किश्त समारोह पूर्वक जारी करते हुए किसानों को संबोधित किया जाएगा। उनके इस संबोधन को वर्चुअल जिले के सम्मान निधि पाने वाले किसानों को सभी ब्लाकों में स्थित राजकीय बीज भंडारों में सुनाया जाएगा।
उप निदेशक कृषि सतेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि कृषि विज्ञान केंद्र हजरतपुर के लिए उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी शैलेंद्र कुमार को नोडल अधिकारी बनाया है। में एडीओ कृषि नोडल अ्धिकारी होंगे। बताते चलें कि 17 वीं किस्त जिले के 2,14,852 किसानों के खातों में पहुंची थी, जबकि 18 वीं किस्त जिले के दो लाख 32 हजार के करीब किसानों के बैंक खातों में पहुंचेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।