Hindi NewsUttar-pradesh NewsFirozabad NewsPeople fearless due to fast growing corona infection in Tundla

टूंडला में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के प्रति लोग बेखौफ

Firozabad News - कोरोना का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। पिछले कुछ दिनों में कोरोना मामलों में तेजी से बढ़ोत्तरी हुई है। जिसको लेकर प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग परेशान है। कोरोना की जंग को जीतने के लिए हमें अब संजीदा...

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादTue, 25 Aug 2020 07:05 PM
share Share
Follow Us on

कोरोना का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। पिछले कुछ दिनों में कोरोना मामलों में तेजी से बढ़ोत्तरी हुई है। जिसको लेकर प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग परेशान है। कोरोना की जंग को जीतने के लिए हमें अब संजीदा होना होगा। इस महामारी से जीतने के लिए अपनी और अपने समाज की सुरक्षा के प्रति जागरूक होना बेहद जरूरी है। कुछ दिनों पहले तक टूंडला में मस्जिद रोड, गांधी टोला, हरीपुरम, सारस्वत एन्कलेव, तेलमिल रोड, शिवनगर, निकुंज कालौनी एवं इन्द्रा कालौनी में कोरोना ने दस्तक दी थी। अब इन इलाकों में संगम विहार, गणेश नगर, कृष्णाकुंज, कृष्णापुरम, कच्चा टूंडला भी जुड़ चुके हैं। एक के बाद एक करके कहीं न कहीं कोरोना संक्रमण का मामला सामने आ रहा है। कोरोना के ग्राफ के तेजी से बढ़ने के कारण तहसील प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की चिंता भी बढ़ रही है। हालांकि इस संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए लगातार स्वास्थ्य विभाग की टीम, नगरपालिका की टीम एवं कोरोना वारियर्स जनजागरूकता अभियान चलाकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं। इसके बावजूद लोग कोरोना के प्रति संजीदा होती नजर नहीं आ रही है। अनलॉक होते ही बाजार में दुकानों, बैंकों, नर्सिंग होम के बाहर लगने वाली भीड़ कोविड-19 के नियमों को तोड़ती नजर आती है। ऐसे में न तो अधिकांश लोगों के मुंह पर मास्क होता है और न ही सोशल डिस्टेंस। मंगलवार को यही नजारा बैंक और जैन मंदिर के पास स्थित एक वैद्य की दुकान के बाहर देखने को मिला। जहां काफी संख्या में लोग एक-दूसरे के पीछे पंक्ति में खड़े हुए थे। इन जगहों पर खड़े अधिकांश लोगों के मुंह पर न तो मास्क था और न ही सोशल डिस्टेंस। अगर ऐसा ही हाल रहा और लोग कोरोना के प्रति संजीदा नहीं हुए, तो कोरोना के ग्राफ में बढ़ोत्तरी हो जाएगी। जिसकी चेन को तोड़ पाना मुश्किल हो जाएगा।

जनता के सहयोग से सार्थक होगा प्रयास-डा. वर्मा:टूंडला। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अधीक्षक टूंडला डा. संजीव वर्मा कहते हैं कि जितना प्रयास हम और हमारी टीम कर रही है। हमारे इन प्रयासों को जनता के सहयोग से ही सार्थक बनाया जा सकता है। तभी उनका इस बीमारी से बचाव संभव है। अन्यथा वह कोरोना संक्रमण का शिकार हो सकते हैं। सोशल डिस्टेंस का पालन करें-एसडीएम:टूंडला। एसडीएम टूंडला एकता सिंह कहती हैं कि कोरोना की चेन को तोड़ने के लिए लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक होना होगा। हम तभी उनकी मदद कर पाएंगे। जब वे अपना बचाव करना चाहेंगे। इसलिए बाजार में खरीददारी या अन्य काम से निकलते समय मुंह पर मास्क और सोशल डिस्टेंस का पालन अवश्य करें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें