अफसरों ने खुले दिल से की कांच कारीगरों की तारीफ
लखनऊ में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे पीसीएस अफसरों का दल भ्रमण कार्यक्रम के तहत कांच नगरी पहुंचा। दल में शामिल प्रशिक्षु अधिकारियों ने नगर की कांच इकाइयों का भ्रमण कर कांच उत्पादन की प्रक्रिया जानी। ये...
लखनऊ में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे पीसीएस अफसरों का दल भ्रमण कार्यक्रम के तहत कांच नगरी पहुंचा। दल में शामिल प्रशिक्षु अधिकारियों ने नगर की कांच इकाइयों का भ्रमण कर कांच उत्पादन की प्रक्रिया जानी। ये भट्ठी पर पिघले हुए कांच से आकर्षक ग्लास आयटम बनते देख प्रशिक्षु अफसर हैरान रह गए। उन्होंने काम कर रहे कारीगरों के हुनर की खुले दिल से तारीफ की।
उप्र प्रशासन एवं प्रबंधन अकादमी लखनऊ में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे पीसीएस अफसरों का दल मंगलवार को सुहाग नगरी आया। आधारभूत प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत भ्रमण पर आए 40 सदस्यीय पीसीएस अफसरों ने नगर के ओम ग्लास, पंकज ग्लास सहित कई कांच कारखानों का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने फैक्ट्री में ग्लास आयटम बना रहे कारीगरों से संवाद कर कांच उत्पादन प्रक्रियां की बारीकियां जानीं। कारीगरों की मेहनत और हुनर की अफसरों ने जमकर तारीफ की।
ओम ग्लास राजा का ताल स्थित खेल स्टेडियम पर प्रशिक्षु अफसरों ने क्रिकेट मैच का आनंद लिया। कई अधिकारियों ने मैदान पर चौके, छक्के भी लगाए। इस मौके पर एडवांस ग्रुप के चेयरमैन प्रदीप गुप्ता, अनुराग गुप्ता आदि ने प्रशिक्षु अफसरों का स्वागत किया। भ्रमण दल के साथ उपायुक्त उद्योग शरद टंडन, सहायक श्रमायुक्त राजीव कुमार सिंह, सहायक प्रबंधक उद्योग संदीप यादव, शत्रुघ्न दिवाकर मौजूद रहे।
40 सदस्यीय पीसीएस अफसरों के दल में अनूप श्रीवास्तव बाराबंकी, अमरेश कुमार पांडेय फिरोजाबाद, डॉ.रश्मि गुप्ता बरेली, अरुणेश कुमार सिंह लखनऊ, मंगलेश पालीवाल गोरखपुर, प्रभात रंजन शुक्ला बरेली, मनीष पाठक अलीगढ़, विवेक यादव फिरोजाबाद सहित अनेक अधिकारी शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।