आसान किश्तों में कराएं बिजली बिल का भुगतान
जिलाधिकारी चंद्रविजय सिंह ने जनपदवासियों को बताया है कि प्रदेश सरकार निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने एवं बेहतर सुविधाएं उपभोक्ताओं को उपलब्ध कराने को संकल्पित है। यह तभी संभव हो सकता है जब...
जिलाधिकारी चंद्रविजय सिंह ने जनपदवासियों को बताया है कि प्रदेश सरकार निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने एवं बेहतर सुविधाएं उपभोक्ताओं को उपलब्ध कराने को संकल्पित है। यह तभी संभव हो सकता है जब विद्युत उपभोक्ताओं द्वारा अपने बिजली बिलों का भुगतान नियमित रूप से किया जाएगा।
कोविड-19 महामारी के कारण प्रदेश सरकार द्वारा आम उपभोक्ताओं, व्यापारियों एवं किसानों के लिए बकाया बिल भुगतान के लिए आसान किश्त योजना, किसान आसान किश्त योजना प्रारंभ की गयी है। इन योजनाओं के माध्यम से उपभोक्ता अपने बकाए का भुगतान किश्तों के रूप में कर सकता है। विद्युत विभाग द्वारा सरचार्ज माफी की भी सुविधा उपलब्ध करायी जाएगी। सभी क्षेत्रवासी विद्युत संबंधी शिकायतों के त्वरित निस्तारण के लिए टोल फ्री नंबर 1912 पर अपनी शिकायतें दर्ज कराएं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।