Hindi NewsUttar-pradesh NewsFirozabad NewsPassengers Commotion when AC fail of Magadh Express

मगध एक्सप्रेस का एसी फेल होने पर यात्रियों ने किया हंगामा

Firozabad News - रविवार को नई दिल्ली से इस्लामपुर जा रही मगध एक्सप्रेस के चार कोचों के एसी फेल हो गए। इससे गुस्साए रेलयात्रियों ने टूंडला रेलवे स्टेशन पर जमकर हंगामा काटा। सूचना पर रेल अधिकारी व आरपीएफ भी पहुंच गई।...

हिन्दुस्तान टीम फिरोजाबादMon, 3 June 2019 07:28 PM
share Share
Follow Us on

रविवार को नई दिल्ली से इस्लामपुर जा रही मगध एक्सप्रेस के चार कोचों के एसी फेल हो गए। इससे गुस्साए रेलयात्रियों ने टूंडला रेलवे स्टेशन पर जमकर हंगामा काटा। सूचना पर रेल अधिकारी व आरपीएफ भी पहुंच गई। काफी मुश्किलों के बाद रेलयात्रियों को समझा-बुझाकर कानपुर में एसी सही कराने का आश्वासन देकर ट्रेन को ढाई घंटे बाद रवाना किया जा सका।

नई दिल्ली से इस्लामपुर जा रही मगध एक्सप्रेस के चार वातानुकूलित कोचों का एसी फेल हो गया। कोचों में सवार लोगों का गुस्सा जवाब दे गया और ट्रेन के टूंडला रेलवे स्टेशन आने पर जमकर हंगामा किया। रेलयात्रियों का गुस्सा देखकर रेल प्रशासन में हड़कंप मच गया। इसके कारण अधिकारियों के हाथ-पांव फूल गए। रेल अधिकारी भी पहुंच गए। उन्होंने गुस्साए यात्रियों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे नहीं माने। रेलयात्रियों का कहना था कि नई दिल्ली से ही इस ट्रेन का एसी फेल हो गया था।

कंडक्टर धर्मवीर से शिकायत करने के बावजूद उन्होंने कोई सुनवाई नहीं की। वे अपना कोट उतारकर शौचालय में छिप गए। जिसके बाद रेलयात्रियों का पारा सांतवें आसमान पर चढ़ गया। यात्रियों ने रेलमंत्री को भी इस घटना के बारे में कई बार ट्वीट किया। इसके बाद ट्रेन के टूंडला आने पर हंगामा किया गया। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने किसी तरह रेलयात्रियों को समझा-बुझाकर शांत कराया। कानपुर में एसी सही कराए जाने का आश्वासन देकर सोमवार रात 1.50 बजे ट्रेन को गंतव्य के लिए रवाना किया जा सका। इस संदर्भ में मंडल यातायात प्रबंधक टूंडला समर्थ गुप्ता का कहना है कि रेलयात्रियों को कानपुर में एसी सही कराए जाने का आश्वासन देकर ट्रेन को देर रात रवाना किया जा चुका है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें