Hindi NewsUttar-pradesh NewsFirozabad NewsPassenger upset due to malfunction of RO system

पालिका का आरओ सिस्टम खराब होने से राहगीर परेशान

Firozabad News - राहगीरों की प्यास बुझाने के लिए नगर पालिका द्वारा लगाया गया आरओ सिस्टम इन दिनों शोपीस बनकर खड़ा हुआ है। जो राहगीरों के गले तक गीले नहीं कर पा रहा है। इसकी तरफ नगर पालिका प्रशासन का ध्यान नहीं...

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादMon, 17 Aug 2020 08:15 PM
share Share
Follow Us on

राहगीरों की प्यास बुझाने के लिए नगर पालिका द्वारा लगाया गया आरओ सिस्टम इन दिनों शोपीस बनकर खड़ा हुआ है। जो राहगीरों के गले तक गीले नहीं कर पा रहा है। इसकी तरफ नगर पालिका प्रशासन का ध्यान नहीं है।

नगर पालिका परिषद टूंडला ने नगर में दीपा चौराहे से सुभाष चौराहे के बीच में कई स्थानों पर एक दर्जन से अधिक आरओ सिस्टम लगाए थे। जिनसे राहगीरों की प्यास बुझ रही थी। काफी समय तक इन सिस्टमों से लोगों को सहूलियत मिली, लेकिन समय बीतने के साथ-साथ आरओ सिस्टम के खराब होने का सिलसिला शुरू हो गया। देखते ही देखते किसी ने पानी देना बंद कर दिया, तो किसी की सफाई न होने के कारण बदबूदार पानी आने लगा। ऐसे में लोगों की सहूलियत को लगाए गए आरओ सिस्टम अब राहगीरों को मुंह चिढ़ा रहे हैं। एक बार इन आरओ सिस्टम को नगर में कई स्थानों पर लगवाने के बाद नगर पालिका ने इस ओर मुड़कर नहीं देखा है। जिसकी वजह से आज ये सभी आरओ सिस्टम शोपीस बनकर खड़े हुए हैं।

इन्सेट

शिकायतों को किया अनदेखा

टूंडला। नगर के लोगों के अलावा भाजपा नगर अध्यक्ष रूपेश शुक्ला ने भी पालिका प्रशासन से कई बार इन आरओ सिस्टम को सही करवाने की मांग की है। इनको लगातार अनदेखा किया जा रहा है।

सभी सिस्टम सही कराएंगे: ईओ

टूंडला। अधिशाषी अधिकारी नगरपालिका टूंडला श्रीचंद्र बताते हैं कि इन सभी आरओ सिस्टम की सफाई करवाकर इनको सही कराया जाएगा। जिसके बाद ये राहगीरों की प्यास बुझा सकेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें