अभिभावक असमंजस में, स्कूल भेजे या नहीं
सुहागनगरी में एक ओर कक्षा छह से आठवीं तक के स्कूल 10 फरवरी से खुलने जा रहे हैं। वहीं दूसरी ओर अभिभावक असमंजस की स्थिति में आ गए हैं। उनकी समझ में...
सुहागनगरी में एक ओर कक्षा छह से आठवीं तक के स्कूल 10 फरवरी से खुलने जा रहे हैं। वहीं दूसरी ओर अभिभावक असमंजस की स्थिति में आ गए हैं। उनकी समझ में नहीं आ रहा कि कोरोना काल में वे अपने बच्चों को स्कूल तक भेजें या नहीं।
कांचनगरी के तमाम स्कूलों में अभिभावकों से उनके बच्चों को स्कूल भेजने से पहले शपथ पत्र भरवाए जा रहे हैं। ये उसी तरह के शपथ पत्र हैं जो 9वीं से लेकर 12वीं की कक्षाओं में छात्र-छात्राओं के परिजनों से लिए गए थे। इसमें लिखा जा रहा है कि आप अपने बच्चे को स्कूल भेज रहे हैं और अगर इस दौरान वह संक्रमित हो जाता है तो उसे आइसोलेशन में भेजा जाएगा। इसमें स्कूल प्रबंधन की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।
कोरोना की गति थमी, भय बरकरार
कोरोना की फिरोजाबाद में गति काफी थम गई है। कभी एक या दो संक्रमित आ रहे हैं तो ज्यादातर दिनों में कोई संक्रमित नहीं निकल रहा। इसके बाद भी अभिभावकों में संक्रमण को लेकर भय बरकरार है। उनका कहना है कि अगर कोई अन्य बच्चा संक्रमित हुआ तो उनका बच्चा इससे प्रभावित होगा।
आमजन को नहीं लगी अभी वैक्सीन
अभिभावकों का कहना है कि अभी तक आमजन को वैक्सीन नहीं लगी है। ऐसे में परिवारों को अपनी वैक्सीनेशन की बारी का भी इंतजार है।
तमाम अभिभावकों में खुशी व्याप्त
शासन द्वारा स्कूलों को खोलने के आदेश का तमाम अभिभावकों ने स्वागत भी किया है। उनका कहना है कि उनके बच्चों को अब पढ़ाई का माहौल मिल जाएगा। दिनभर घरों में धमाचौकड़ी करने वाले बच्चों को डिसिप्लेन में रहना सीखना होगा। बच्चे अभी ऑनलाइन कक्षाओं की पढ़ाई को खत्म कर सारा दिन पढ़ाई से बचते रहे हैं।
मेरी एक बेटी और बेटा पढ़ रहा है। स्कूल में फिलहाल दोनों में से किसी को नहीं भेज रही हूं। बेटी, बेटा को कुछ दिनों स्कूल का माहौल देखने के बाद ही भेजा जाएगा। फिलहाल शिक्षकों ने कहा है कि आफ लाइन भी जानकारी कक्षा की शेयर की जाती रहेगी।
- नीलम शर्मा, जैन नगर
बच्चे की फीस स्कूल में जमा करा दी है। उसको 10 फरवरी से स्कूल भेजने की तैयारी कर ली है। कोरोना के भय से कब तक डरेंगे। बच्चे से कह दिया है कि पूरी तरह मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन जरूर करे।
- संगीता अग्रवाल, आर्य नगर
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।