Hindi NewsUttar-pradesh NewsFirozabad NewsPanic Attack at Daudayal English Medium School Affects 7 Students

पैनिक अटैक से दाऊदयाल में सात छात्राओं की हालत बिगड़ी

Firozabad News - दाऊदयाल इंग्लिश मीडियम स्कूल में अचानक 7 कक्षा पांच की छात्राओं की तबीयत बिगड़ गई। घबराहट, सिर दर्द और चक्कर आने की शिकायत के बाद उन्हें सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। चिकित्सा अधिकारियों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादWed, 30 April 2025 08:17 PM
share Share
Follow Us on
पैनिक अटैक से दाऊदयाल में सात छात्राओं की हालत बिगड़ी

दाऊदयाल इंग्लिश मीडियम स्कूल में बुधवार को अचानक 7 छात्राओं की हालत बिगड़ गई। कक्षा पांच की छात्राओं की हालत देख स्कूल प्रशासन में हड़कंप मच गया। उन्हें सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया है। हालत में सुधार होने पर घर चली गईं। दाऊदयाल स्कूल की कक्षा पांच की सात छात्राओं की बुधवार को अचानक तबीयत खराब हो गई। उन्हें घबराहट, सिर दर्द चक्कर की शिकायत हो गई। छात्राओं की हालत देख अध्यापिकाएं घबरा गईं। उन्होंने प्रधानाचार्य को बच्चों की तबीयत के बारे में बताया। पता चलते ही स्कूल प्रशासन में हड़कंप मच गया। उन्होंने संबंधित छात्राओं के परिजनों को जानकारी दी। बाद में बीमार बच्चों को स्कूल बस से उपचार के लिए स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय से संबंधित 100 शैय्या अस्पताल के बाल रोग विभाग में भर्ती कराया। छात्राओं के परिजन भी अस्पताल में पहुंच गए।

मेडिकल कॉलेज के बाल रोग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. एलके गुप्ता ने वार्ड में पहुंचकर सभी छात्राओं का चेकअप किया। उन्होंने सामूहिक पैनिक अटैक का मामला बताया। उनका कहना था कि एक बच्ची की स्थिति देखकर अन्य बच्चे मानसिक रूप से प्रभावित हो जाते हैं। सभी बच्चियों की जांच की गई है, वे शारीरिक रूप से पूरी तरह स्वस्थ हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें