कोरोना बढ़ने के बाद पान मसाला कारोबारियों ने बढ़ाए रेट

लॉक डाउन की अफवाह मात्र से ही नगर क्षेत्र में पान मसाले की काला बाजारी शुरू हो गई है। अब तक 180 रुपये में मिलने वाला पान मसाला का पैकिट अब 200 रुपये...

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादFri, 26 March 2021 07:02 PM
share Share

लॉक डाउन की अफवाह मात्र से ही नगर क्षेत्र में पान मसाले की काला बाजारी शुरू हो गई है। अब तक 180 रुपये में मिलने वाला पान मसाला का पैकेट अब 200 रुपये में बेचा जा रहा है। जिससे पान मसाला खाने वाले लोगों को जेब ढीली करनी पड़ रही है।

रिटेल में बेचने वाले कारोबारियों का कहना है कि यहां पर जितने भी पान मसाले के थोक कारोबारी हैं वह मौके को देखकर माल को शार्ट बताकर पान मसाला पैकेट को अधिक दरों पर बेच रहे हैं। इसका सीधा असर जनता पर पड़ रहा है। जबकि पान मसाले की गाड़ियां प्रतिदिन नगर क्षेत्र में आ रही हैं। दुकानों पर सप्लाई देने आने वाले का कहना है कि माल ही नहीं मिल रहा है। कोरोना बढ़ रहा है ऐसे में जान-बूझकर माल को कम दिया जा रहा है उस पर दर भी बढ़ा दी गई है। खाने के शौकीन लोगों की मजबूरी है कि एक दो रुपये अधिक देकर भी वह पान मसाला खरीद रहे हैं। लॉक डाउन के दौरान पान मसाला कारोबारियों ने 10 रुपये के पान मसाले के 20 से 30 रुपये बसूल किए थे। इस बारे में एसडीएम देवेंद्र प्रताप सिंह का कहना है कि अगर ऐसा मामला नगर में है तो मामले की जांच कराकर ब्लैक करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें