Over 22 000 Selected for PM Housing Scheme in Firozabad Verification Process Underway पीएम आवास की कतार में 22 हजार, प्रशासन कराएगा स्थलीय जांच, Firozabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFirozabad NewsOver 22 000 Selected for PM Housing Scheme in Firozabad Verification Process Underway

पीएम आवास की कतार में 22 हजार, प्रशासन कराएगा स्थलीय जांच

Firozabad News - फिरोजाबाद में प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण योजना के दूसरे चरण के तहत 22,732 लोगों का चयन किया गया है। जिला प्रशासन अब इनकी जांच करेगा और पात्र लाभार्थियों की सूची शासन को भेजी जाएगी। योग्य लाभार्थियों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादTue, 1 April 2025 02:13 AM
share Share
Follow Us on
पीएम आवास की कतार में 22 हजार, प्रशासन कराएगा स्थलीय जांच

फिरोजाबाद। प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण योजना के दूसरे फेस की सर्वे प्रक्रिया के तहत जिले में 22 हजार से अधिक लोग चयनित किए गए हैं। जिला प्रशासन द्वारा अब इनकी जांच कराई जाएगी। पात्र पाए जाने वाले लाभार्थियों की सूची शासन को भेजी जाएगी। इसके बाद तीन किस्तों में लाभार्थियों के बैंक खातों में धनराशि उपलब्ध कराई जाएगी। अधिकारियों की निगरानी में आवासों का निर्माण कराया जाएगा। हर किसी का सपना होता है कि उसके पास स्वयं का पक्का आवास हो, लेकिन वर्तमान में भी ऐसे काफी लोग हैं, जिनके पास पक्का आवास नहीं है। ऐसे में या तो लोग कच्चे घरों में रहने के लिए विवश है या फिर किराए के घर में रहते हैं। केंद्र सरकार द्वारा ऐसे लोगों की मदद करने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना का संचालन किया जा रहा है। जिला प्रशासन ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में योजना के द्वितीय चरण में जनवरी से 31 मार्च तक गांव-गांव में सर्वे कराया गया। डीएम रमेश रंजन ने प्रत्येक विकास खंड में 18 जिला स्तरीय अधिकारियों को डाटा की पुष्टि एवं सत्यापन करने की जिम्मेदारी सौंपी। अधिकारियों को 31 मार्च तक गांव-गांव चौपाल लगाकर सूची सत्यापन एवं वेरिफिकेशन करने के निर्देश दिए थे। जिले में 22,732 लोगों ने पीएम आवास के लिए आवेदन किए हैं।

परियोजना निदेशक सुभाष चंद्र त्रिपाठी ने बताया कि अरांव ब्लॉक में 169, एका ब्लॉक में 2997, फिरोजाबाद ब्लॉक में 2773, जसराना ब्लॉक में 1832, खैरगढ़ ब्लॉक में 2751, मदनपुर ब्लॉक में 2836, नारखी ब्लॉक में 3199, शिकोहाबाद ब्लॉक में 2807 एवं टूंडला ब्लॉक में 1840 लोगों ने आवेदन किए हैं। सूची सत्यापन एवं वेरिफिकेशन में सही पाए गए हैं। अब स्थलीय निरीक्षण कर जांच कराई जाएगी। पात्र पाए जाने वाले लाभार्थियों की सूची शासन को भेजी जाएगी। इसके बाद लाभार्थी के खाते में तीन किस्त में 1.20 लाख रुपये की धनराशि उपलब्ध कराई जाएगी। संबंधित को मनरेगा के तहत 90 दिन की मजदूरी भी दिलाई जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।