जलभराव खत्म कराने गई टीम पर पथराव, कई हिरासत में
नसीरपुर के सुंदर के पुरा गांव में जलनिकासी के लिए नाली की दीवार तोड़ने पर ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। दो पक्ष आमने-सामने आए और प्रशासनिक टीम पर पथराव किया। कई आरोपियों को हिरासत में लिया गया। गांव...
थाना नसीरपुर क्षेत्र के गांव सुंदर के पुरा में जलनिकासी के लिए नाली पर बनी दीवार तोड़ने गई जेसीबी को देखकर ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। मामले को लेकर दो पक्ष आमने सामने आ गए। प्रशासनिक टीम और पुलिस के ऊपर भी ग्रामीणों ने पथराव कर दिया।कई आरोपियों को हिरासत में लिए हैं। थाना नसीरपुर क्षेत्र के हरिहा ग्राम पंचायत के मजरा सुंदर का पुरा में प्रमुख मार्ग में वर्षों से जलभराव की समस्या बनी हुई है। गांव के दो पक्षों ने सड़क के किनारे दीवार लगाकर पानी को अवरुद्ध कर दिया है। सड़क पर दो से तीन फुट पानी जमा रहने से राहगीरों के साथ ग्रामीणों को भारी परेशान हो रही है। जलभराव से सड़क भी ऊबड़ खाबड़ हो गई है। गांव क्षेत्र से शिकोहाबाद में कई बच्चे पढ़ने के लिए भी वाहनों से आते हैं जिसके चलते कभी भी हादसा हो सकता है।
बुधवार को हुई तेज बारिश के कारण सड़क पर बहुत अधिक जलभराव हो गया। ग्राम प्रधान भूदेवी के साथ ग्रामीणों ने तहसील प्रशासन से जलनिकासी की मांग की। सूचना पर तहसीलदार कीर्ति सिंह, नायब तहसीलदार बृजराज सिंह और इंस्पेक्टर नसीरपुर राजीव राघव मय फोर्स के राजस्व टीम साथ गांव पहुँच गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।