आठवीं से लेकर एलएलबी हैं हमारे प्रत्याशी
Firozabad News - लोकसभा चुनाव को लेकर सुहागनगरी से आवेदन करने वाले प्रत्याशियों की शिक्षा पर गौर रहें तो कोई प्रत्याशी जूनियर हाईस्कूल पास है तो कई बीएड और बीपीएड से लेकर एलएलबी तक...
लोकसभा चुनाव को लेकर सुहागनगरी से आवेदन करने वाले प्रत्याशियों की शिक्षा पर गौर रहें तो कोई प्रत्याशी जूनियर हाईस्कूल पास है तो कई बीएड और बीपीएड से लेकर एलएलबी तक हैं।
समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सांसद अक्षय यादव बीबीए किए हैं। भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी डा.चंद्रसेन जादौन आयुर्वेदाचार्य हैं। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रत्याशी शिवपाल सिंह यादव बीपीएड हैं। भारतीय किसान परिवर्तन पार्टी के उपेंद्र सिंह एलएलबी हैं। निर्दलीय राजवीर हाईस्कूल पास हैं। निर्दलीय चौ.बशीर जूनियर हाईस्कूल (आठवीं) पास हैं लेकिन उन्होंने कोई शैक्षिक प्रमाण पत्र जमा नहीं कराया है।
प्रत्याशियों में युवा हैं अक्षय
अगर प्रत्याशियों की उम्र की बात करें तो अक्षय 32 साल, शिवपाल 64 साल, राजवीर 47 साल, चौधरी बशीर 42 साल और चंद्रसेन 68 साल के हैं।
अकेले बशीर पर मुकदमे पंजीकृत
अगर मुकदमों की बात करें तो भाजपा, सपा, प्रसपा, भारतीय किसान परिवर्तन पार्टी, निर्दलीय राजवीर पर भी कोई मुकदमा पंजीकृत नहीं है। केवल चौधरी बशीर पर ही 10 मुकदमे पंजीकृत हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।